महाराष्ट्रराज्य

पालघर में 42.8 लाख के नशीले पदार्थ के साथ नाइजीरियन गिरफ्तार

ठाणे जिले के डोंबिवली में त्योहारों के दौरान लगाए जाने वाले स्टॉल को लेकर मराठी और गैर-मराठी विक्रेताओं के बीच मंगलवार को जोरदार विवाद हो गया। इस दौरान एक गैर-मराठी महिला विक्रेता ने आत्मदाह का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों और अधिकारियों सूझबूझ दिखाते हुए उसे समझा-बुझाकर शांत किया।

गौरतलब है कि यह विवाद तब शुरू हुआ जब मराठी भाषी महिलाओं के एक समूह को कल्याण-डोंबिवली नगर निगम (केडीएमसी) की ओर से स्टॉल लगाने की आधिकारिक अनुमति मिली थी। लेकिन जब वे जगह पर पहुंचीं, तो पहले से कब्जा जमाए गैर-मराठी विक्रेताओं ने जगह खाली करने से इनकार कर दिया। बहस से शुरू हुए विवाद ने धीरे-धीरे उग्र रूप ले लिया।

इस बीच नगर निगम के अतिक्रमण विभाग के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि यह स्थल मराठी विक्रेताओं को ही आवंटित किया गया था। उन्होंने कहा कि उनके बार-बार समझाने के बावजूद गैर मराठी लोग मानने को तैयार नहीं थे। हालांकि बाद में दोनों पक्षों के बीच बातचीत कर स्थिति को फिलहाल शांत किया गया। घटना के बाद पुलिस ने इलाके में चौकसी बढ़ा दी है ताकि किसी भी तरह की नई झड़प को रोका जा सके।

6 करोड़ के इनामी नक्सली भूपति समेत 61 ने किया आत्मसमर्पण

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में वरिष्ठ नक्सली नेता मल्लोजुला वेणुगोपाल उर्फ भूपति और 60 अन्य नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। भूपति उर्फ सोनू प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) के प्रमुख रणनीतिकारों में से एक था और लंबे समय से महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा पर सक्रिय था। भूपति केंद्रीय समिति और पोलित ब्यूरो का सदस्य है, जिसके ऊपर 6 करोड़ का इनाम था।

अधिकारियों ने बताया कि भूपति और उसके साथ 60 नक्सलियों को सोमवार रात 10 बजे होदरी गांव से पुलिस वाहनों में गढ़चिरौली पुलिस मुख्यालय लाया गया, जहां उन्होंने 54 हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया। जब्त किए गए हथियारों में सात एके-47 और नौ इंसास राइफलें शामिल हैं। इनमें से दस नक्सली डिविजनल कमेटी के सदस्य हैं। इस साल की शुरुआत में भूपति की पत्नी तारक्का ने भी

आत्मसमर्पण किया था। हाल के कुछ महीनों में शीर्ष नक्सली नेतृत्व से भूपति के मतभेद बढ़ गए थे, जिससे संगठन में आंतरिक कलह शुरू हो गई थी। भूपति का कहना था कि सशस्त्र संघर्ष अब असफल हो चुका है और लोगों का समर्थन भी घट रहा है, इसलिए शांति व बातचीत का रास्ता अपनाना चाहिए।

पालघर में 42.8 लाख रुपए के नशीले पदार्थ के साथ नाइजीरियन गिरफ्तार

पालघर में पुलिस ने एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 42.8 लाख रुपये मूल्य की मेफेड्रोन दवा जब्त की गई है। गश्त के दौरान पुलिस के मादक द्रव्य निरोधक प्रकोष्ठ के कर्मियों ने नालासोपारा इलाके में एक क्रिकेट क्लब मैदान के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध रूप से घूमते देखा।

पुलिस के मुताबिक पूछताछ और तलाशी लेने पर उसके पास 214 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) पाया गया, जो एक सिंथेटिक उत्तेजक दवा है और नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान नालासोपारा के प्रगति नगर निवासी कालू बस्सी चुक्वुमेका (45) के रूप में हुई है और उसे एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button