अन्तर्राष्ट्रीय

पीएम मोदी की हाई लेवल बैठक के बाद UN के सामने गिड़गिड़ाए शहबाज शरीफ

पहलगाम हमले के बाद चौतरफा घिरे पाकिस्तान ने अब भारत पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है। आतंकवाद पर लगाम लगाने में अपन विफलता से ध्यान हटाने के लिए, पाकिस्तान के संघीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार ने एक बयान जारी कर नया दावा किया है।

अताउल्लाह तरार ने दावा करते हुए कहा कि पाकिस्तान के पास ‘विश्वसनीय खुफिया जानकारी’ है, जो बताती है कि भारत अगले 24-36 घंटे के भीतर पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरू करने की योजना बना रहा है।

तरार ने एक्स पर किया पोस्ट
एक्स पर एक पोस्ट में तरार ने लिखा, “पाकिस्तान के पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है कि भारत पहलगाम घटना में संलिप्तता के निराधार और मनगढ़ंत आरोपों के बहाने अगले 24-36 घंटों में पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने का इरादा बना लिया है।”

पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा, “पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार रहा है और इस संकट के दर्द को सही मायने में समझता है। हमने दुनिया में कहीं भी इसके सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में इसकी हमेशा निंदा की है।”

तरार ने लिखा, “एक जिम्मेदार देश होने के नाते, पाकिस्तान ने विशेषज्ञों के एक तटस्थ आयोग द्वारा एक विश्वसनीय, पारदर्शी और स्वतंत्र जांच की पेशकश की, जिसका दिल से स्वागत किया गया। दुर्भाग्य से तर्क के मार्ग पर चलने के बजाय भारत ने स्पष्ट रूप से तर्कहीनता और टकराव के खतरनाक रास्ते पर चलने का फैसला किया है, जिसके विनाशकारी परिणाम होंगे।”

पाकिस्तानी विदेश मंत्री का कुबूलनामा
तो वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने नेशनल असेंबली में कहा कि यह पाकिस्तान के दबाव की वजह से लश्कर की शाखा, प्रतिरोध मंच (TRF) का नाम पहलगाम पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के बयान से हटाया गया। उनके इस बयान से एक बार फिर आतंकवादी गुर्गों को पाकिस्तान का मौन समर्थन प्राप्त होने की बात साबित होती है।

इस बीच, मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से टेलीफोन पर बातचीत की और पहलगाम घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की।

शहबाज शरीफ ने क्या लिखा?
शरीफ ने मंगलवार को एक्स पर लिखा, “संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ टेलीफोन पर बातचीत हुई। मैंने आतंकवाद के सभी रूपों की पाकिस्तान की निंदा की पुष्टि की, निराधार भारतीय आरोपों को खारिज किया और पहलगाम घटना की पारदर्शी और निष्पक्ष जांच का आह्वान किया। पाकिस्तान शांति के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन चुनौती मिलने पर वह पूरी ताकत से अपनी संप्रभुता की रक्षा करेगा।”

Related Articles

Back to top button