राष्ट्रीय

पीएम मोदी घाना, ब्राजील समेत 5 देशों के दौरे पर रवाना, BRICS सम्मेलन में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पांच देशों की यात्रा पर निकल चुके हैं। यह आठ दिवसीय दौरा, 2 से 9 जुलाई तक चलेगा, पिछले दस सालों में उनकी सबसे लंबी राजनयिक यात्रा होगी।

इस दौरान वह घाना, त्रिनिदाद-टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया जाएंगे। ब्राजील में वह 6-7 जुलाई को 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

तीन दशक बाद कोई भारतीय पीएम जाएगा घाना
पीएम मोदी के दौरे की शुरुआत घाना से होगी। यहां पीएम 2 से 3 जुलाई तक रुकेंगे। यह तीन दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली घाना यात्रा है। इस दौरान वह घाना के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे और आर्थिक, ऊर्जा, और रक्षा सहयोग को नई मंजिलें देने पर बात होगी। दोनों देशों के बीच रिश्तों को और गहरा करने का यह सुनहरा मौका होगा।

इसके बाद, पीएम मोदी 3-4 जुलाई को त्रिनिदाद-टोबैगो पहुंचेंगे। यह 1999 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा होगा। इस यात्रा से भारत और इस कैरेबियाई देश के बीच व्यापार और सांस्कृतिक रिश्तों को नई ताकत मिलेगी।

अर्जेंटीना और ब्राजील
दौरे का तीसरा पड़ाव अर्जेंटीना में होगा। पीएम मोदी 4-5 जुलाई को रहेंगे। वहां वह रक्षा, कृषि, खनन, तेल और गैस जैसे क्षेत्रों में साझेदारी को और मजबूत करने पर जोर देंगे। यह दौरा भारत और अर्जेंटीना के बीच आर्थिक और रणनीतिक रिश्तों को नया आयाम देगा। इसके बाद पीएम 5-8 जुलाई तक ब्राजील का दौरा करेंगे।

पीएम मोदी रियो डे जेनेरियो में ब्रिक्स समिट के दौरान ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा से मुलाकात करेंगे।

समिट के बाद राष्ट्रपति सिल्वा पीएम मोदी के लिए स्पेशल डिनर की मेजबानी करेंगे। ब्रिक्स समिट में पीएम मोदी वैश्विक प्रशासन के सुधारों, शांति एवं सुरक्षा, बहुपक्षीय संस्थाओं को मजबूत करने, जिम्मेदारी के साथ एआइ के इस्तेमाल, जलवायु परिवर्तन के खतरे को कम करने के लिए जरूरी कदमों और वैश्विक स्वास्थ्य पर बात करेंगे।

माना जा रहा है कि समिट से इतर वह कई देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। ब्राजील की आधिकारिक यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति लूला के साथ व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, तकनीक, कृषि और स्वास्थ्य के क्षेत्र में रणनीतिक भागीदारी को मजबूत करने के कदमों पर विचार विमर्श करेंगे। ब्राजील दक्षिण अमेरिका में भारत का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है।

नामीबिया पहुंचेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी के दौरे का आखिरी पड़ाव नामीबिया होगा। यहां पीएम 9 जुलाई को पहुंचेंगे। वहां उनकी संसद में भाषण देने की भी उम्मीद है। इस दौरे से दोनों देशों के बीच सहयोग को नई रफ्तार मिलेगी।

पीएम मोदी नामीबिया जाने वाले वह तीसरे भारतीय प्रधानमंत्री होंगे। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार वर्ष 2000 में मात्र 30 लाख डॉलर था जो अब करीब 60 करोड़ डॉलर पहुंच गया है। भारतीय कंपनियों ने नामीबिया के खनन, मैन्यूफैक्चरिंग, डायमंड प्रोसेसिंग और सेवाओं के क्षेत्र में निवेश किया है।

Related Articles

Back to top button