
पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने बारापूला प्रोजेक्ट (सराय काले खां से मयूर विहार) का आज फिर से शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि दिसम्बर तक इसे तैयार कर लिया जाएगा।
प्रवेश वर्मा आज बारापूला प्रोजेक्ट का दौरा करने मौके पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने इंजीनियर्स के साथ इस परियोजना की प्रगति की समीक्षा की। ठेकेदारों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने इस परियोजना में देरी को लेकर पिछली सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस तरह पिछली सरकार की वादाखिलाफी के कारण ये प्रोजेक्ट अबतक अटका पड़ा है, इसलिए आज हम फिर से उसका शिलान्यास नए सिरे से कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब ये कार्य इसी साल दिसम्बर में पूरा कर जनता को सौंप दिया जाएगा।