उत्तरप्रदेशराज्य

पीलीभीत में छाया घना कोहरा: डीएम के आदेश पर आठवीं तक के बच्चों की छुट्टी

पीलीभीत में मौसम का मिजाज फिर बिगड़ गया है। दो दिन धूप के बाद मंगलवार रात से फिर कोहरा छाने लगा। बुधवार की सुबह घने कोहरे के साथ हुई। घने कोहरे के चलते सड़कें भीग गईं। दृश्यता कम होने के कारण वाहनों को हेडलाइट जलाकर पड़ा। भीषण सर्दी के चलते सुबह के वक्त सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम दिखी। कोहरे के बीच गलन बढ़ने से लोग ठिठुरते नजर आए। चाय की दुकानों पर भीड़भाड़ रही, तो वहीं चौराहे पर लोग अलाव से हाथ सेंकते दिखे।

डीएम के आदेश पर स्कूलों की छुट्टी
शीतकालीन अवकाश के बाद बुधवार को स्कूल खुलने थे, लेकिन घने कोहरे और भीषण ठंड को देखते हुए एक दिन का अवकाश बढ़ा दिया गया। डीएम संजय कुमार सिंह के आदेश पर कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित कर दिया गया। इसको लेकर बीएसए की ओर से निर्देश जारी कर किए गए। हालांकि रात करीब 10 बजे छुट्टी का आदेश जारी हुआ, जिससे अभिभावकों और बच्चों में असमंजस बना रहा।

मौसम का उतार चढ़ाव जारी
तराई के जनपद में मौसम का उतार चढ़ाव जारी है। चार दिन पूर्व से लगातार सुबह होते ही धूप खिलने से लोग राहत महसूस कर रहे थे, लेकिन मंगलवार को मौसम फिर बदल गया। सुबह तड़के घने कोहरे की चादर छाई रही। कोहरे का दोपहर 12 बजे तक असर रहा। मौसम में गलन होने से ठंड का अहसास हुआ। देर रात से फिर कोहरा छाने लगा।

ऑरेंज अलर्ट, तीन दिन का तक रहेगा यही हाल
कृषि वैज्ञानिक डॉ. एसएस ढाका ने बताया कि मंगलवार को अधिकतम 19.3 व न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि सोमवार को अधिकतम 20.7 व न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि अभी तीन दिन तक कोहरे की समस्या ऐसे ही बनी रहेगी। जिले में दो दिन ऑरेंज अलर्ट है।

Related Articles

Back to top button