पंजाबराज्य

पुलिस के हाथ लगी सफलता, कुख्यात गैंग के 2 मैंबर हथियार सहित किया गिरफ्तार

विभिन्न थानों के इलाकों में से 15-16 वारदातें चोरी, लूटपाट, हत्या की कोशिश, अगवा करने व शराब का अवैध धंधा करने वाले कुख्यात गैंग के 2 मैंबरों को साहनेवाल पुलिस ने चोरी किए बाइक, मोबाइल व लोहे के दात सहित गिरफ्तार कर लिया।

प्रेस कान्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए ए.डी.सी.पी-2 देव सिंह, ए.सी.पी गिल गुरइकबाल सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते बताया कि पुलिस गश्त के संबंध में मेन जी.टी. रोड व टैंपो यूनियन के नजदीक मौजूद थी। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि लुधियाना व खन्ना पुलिस के इलाके में लूटपाट व अपराध करने वाले युवक बाइक पर सवार होकर दोराहा साइड से साहनेवाल की तरफ आ रहे हैं। थाना साहनेवाल मुखी. इंस. जगदेव सिंह धालीवाल ने तुरंत हरकत में आते जी.टी रोड बिलगा के कट पर नाकाबंदी कर दी।

उन्होंने बताया कि जब लुटेरे पुलिस के नजदीक आए तो बुलेट बाइक सवार 2 व्यक्तियों को काबू कर लिया जबकि दूसरे बाइक पर सवार 2 लुटेरे फरार होने में कामयाब हो गए। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान मनदीप सिंह उर्फ बिन्द्र उर्फ जशन पुत्र मेवा सिंह निवासी भैरो मुन्ना थाना कूमकलां, लुधियाना व सन्नी निवासी मड़िया रोड नजदीक छोटा खन्ने वाला शराब का ठेका थाना खन्ना के रूप में हुई है। जांच अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से 5 बाइक विभिन्न मार्का, 10 मोबाइल विभिन्न कम्पनियों के, लोहे का दात बरामद किया गया है।

मनदीप सिंह उर्फ बिल्ला उर्फ बाबा निवासी दौदपुर थाना सदर खन्ना व सन्नी निवासी मड़िया रोड खन्ना में वारदातों को अंजाम देते थे। धीरे- धीरे वह खन्ने से बाहर साहनेवाल को बढ़े इनका मेल भैरोमुन्ना के रहने वाले बलविन्द्र सिंह उर्फ बिन्दर उर्फ जशन के साथ हुआ। उन्होंने मिलकर अन्य वारदातों को अंजाम दिया जबकि रघुवीर सिंह उर्फ बीर पुत्र राजिन्द्र सिंह निवासी गांव चक्क माफी थाना समराला इनके सम्पर्क में नया आया था।

Related Articles

Back to top button