पंजाबराज्य

पुलिस ने युवक का साढ़े 26,000 रुपए का ऑनलाइन काटा चालान

अक्सर देखा गया है कि ज्यादातर युवाओं ने ट्रैफिक नियमों का अनदेखा कर बुलेट मोटरसाइकिल को अपने शौक का जरिया बनाकर रखा हुआ है और वहीं एक युवक को बुलेट मोटरसाइकिल पर मस्ती करनी उस समय महंगी पड़ गई। जब हरकत में आई चौकी कलवां की पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए चालक को काबू कर उसके हाथ में साढ़े 26,000 रुपए का ऑनलाइन चालान काट थमा दिया।

चौकी इंचार्ज सब-इंस्पैक्टर हरमेश कुमार ने बताया कि एक मोटरसाइकिल चालक युवक चौकी के सामने से कई बार पटाखे चलाते हुए गुजरा। जिस पर उनके साथी पुलिस कर्मचारी चालक को मोटरसाइकिल समेत काबू करके चौकी में ले आए। उन्होंने मोटरसाइकिल द्वारा लगातार पटाखे चलाने की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की। इस दौरान पुलिस ने चालक के पास लाइसैंस, बीमा और अन्य दस्तावेज न होने पर मौके पर ही साढ़े 26 हजार रुपए का ऑनलाइन चालान काट किया।

यह पहली बार है कि नूरपुरबेदी में किसी दोपहिया वाहन चालक का हजारों रुपए का चालान काटा गया है। उन्होंने कहा कि युवक के भविष्य को देखते हुए डी.एस.पी. श्री आनंदपुर साहिब अजय सिंह के कहने पर पुलिस ने उक्त चालान काट कर चालक को भविष्य में ऐसी हरकत न करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया।

Related Articles

Back to top button