मनोरंजन

 ‘पुष्पा राज’ के आने की मिल गई आहट, पहले दिन ही बेच डाले 7.8 करोड़ टिकट

 ‘पुष्पा: द राइज’ फिल्म का अगला पार्ट ‘पुष्पा: द रूल’ (पुष्पा-2) 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार बैठा है। फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस ने प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और चंडीगढ़ जैसे बड़े शहरों में फिल्म की एडवांस बुकिंग का आंधी जोरों से चल रही है।

हालांकि कई जगह अभी भी एडवांस बुकिंग शुरू नहीं की गई है। दिल्ली में टिकटों की कीमत 2400 रुपये तक पहुंच गई है। जबकि मुंबई और बेंगलुरु में सबसे महंगी टिकट 1,600 रुपये और 1,000 रुपये तक की है। अब फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड टूटने की अंदाजा भी लगाया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button