मनोरंजन

पुष्पा 2 की ‘फायर’ में झुलस गई कई बड़ी फिल्में, एक ही भाषा से वसूल लिया बजट?

साउथ सिनेमा में तो अल्लू अर्जुन का सिक्का पहले से ही चल रहा था, लेकिन अब हिंदी में भी उनकी एक मजबूत ऑडियंस बन गई है। सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ साल 2021 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को पैन इंडिया रिलीज करने का फैसला मेकर्स का बिल्कुल सही साबित हुआ। एक्शन से भरपूर इस फिल्म का क्रेज लोगों में इतना अधिक था कि जब 5 दिसंबर को मूवी का सेकंड पार्ट पुष्पा: द रूल रिलीज हुआ, तो मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया। 

अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ते का समय हो चुका है, लेकिन वर्किंग डेज पर भी फिल्म का क्रेज लोगों के अंदर कम नहीं हो रहा। आपको अचंभा ये जानकर होगा कि आइकॉन स्टार की फिल्म तेलुगु भाषा से तीन गुना ज्यादा कमाई हिंदी में कर रही है और एक के बाद एक बड़ी फिल्म को कुचलकर आगे बढ़ रही है। हिंदी सहित सभी भाषाओं में फिल्म का रिलीज के सातवें दिन कैसा हाल रहा, आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं। 

हिंदी भाषा में 400 करोड़ के एकदम करीब पहुंची पुष्पा 2 

इस फिल्म की इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग काफी धमाकेदार तरह से हुई थी। तेलुगु में फिल्म ने जहां 10 करोड़ की ओपनिंग ली थी, तो वहीं हिंदी में मूवी ने पहले दिन 70 करोड़ कमा लिए थे। अन्य भाषाओं में भी मूवी ने 4 करोड़ से 7 करोड़ के आसपास कलेक्शन कर लिया था।

रीजनल से ज्यादा प्यार इस मूवी को बॉलीवुड ऑडियंस से मिल रहा है। रिलीज के सातवें दिन को भी ये फिल्म हिंदी में बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ी। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुष्पा 2 ने सिंगल डे बुधवार को तेलुगु में 9 करोड़, हिंदी में 30 करोड़, तमिल में 2 करोड़, कन्नड़ में 6 लाख और मलयालम में 4 लाख तक की कमाई की है।

तेलुगु भाषा में मूवी का टोटल कलेक्शन जहां 232.75 करोड़ तक पहुंचा है, वहीं हिंदी में मूवी ने 398.1 करोड़ सात दिनों के अंदर कमा लिया है। ये फिल्म जल्द ही हिंदी में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

पुष्पा 2 का सभी भाषाओं में 7 दिनों का कलेक्शन

टोटल कलेक्शन 687 करोड़ रुपए
हिंदी 398.1 करोड़ रुपए
तमिल 39 करोड़ रुपए
तेलुगु 232.75 करोड़ रुपए
कन्नड़5.05 करोड़ रुपए
मलयालम 12.1 करोड़ रुपए

पुष्पा 2 ने इन हिंदी फिल्मों का कर दिया बंटाधार 

पुष्पा का बजट 400 से 450 करोड़ के बीच में बताया जा रहा है। ऐसे में अल्लू अर्जुन की मूवी हिंदी भाषा में  ही अपनी फिल्म का बजट निकालने से बस अब एक कदम दूरी पर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुष्पा 2 157 % प्रॉफिट में चल रही है।

पुष्पा 2 ने फिलहाल कमाई के मामले में जिन हिंदी

Related Articles

Back to top button