मनोरंजन

‘पुष्पा 2’ की सुनामी के बीच चीन में बजा ‘महाराजा’ का डंका, कमाई के जादुई आंकड़े के बेहद करीब

विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप की फिल्म ‘महाराजा’ चाइना में भी रिलीज के साथ ही बवाल काट रही है। निथिलन समीनाथन के डायरेक्शन में बनी तमिल फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों के कलेक्शन रिकॉर्ड को तोड़ डाला है। विजय सेतुपति की एक्शन थ्रिलर ‘महाराजा’  चीनी बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने 10वीं सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बन गई है। फिल्म ने दूसरे देश में उम्मीद से अधिक कमाई की है और 100 करोड़ के आंकड़े की ओर बढ़ रही है।

22वें दिन का इतना है कलेक्शन

जब से महाराजा चीन में रिलीज हुई है, इसने वहां की ऑडियंस को एंटरटेन करने का एक मौका नहीं छोड़ा है। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। हालांकि रिलीज के शुरुआती में इसने खास कमाल नहीं दिखाया था लेकिन अब ये रेस में आ गई है और जबरदस्त कलेक्शन कर रही है।

मूवी ने थिएटर में 23 दिन का सफर पूरा कर लिया है और ये 100 करोड़ के काफी करीब पहुंच गई है। रमेश बाला की रिपोर्ट के अनुसार, महाराजा ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर 10.34 मिलियन यानी की 88 करोड़ का कारोबार कर लिया है।

क्या थी महाराजा की कहानी?

बात करें इसकी कहानी की तो ये एक ऐसे पिता की कहानी है जो अपनी बेटी को प्रोटेक्ट करने के लिए सारी हदे पार कर देता है। इसकी कहानी घर से चोरी हुए एक कूड़ेदान से शुरू होती है जिसके इर्द-गिर्द ही मूवी घूमती है। सबसे खास इसका क्लाइमैक्स होता है। 14 जून को रिलीज हुई फिल्म महाराजा का डायरेक्शन निथिलन समीनाथन ने किया है। फिल्म में विजय सेतुपति के अलावा अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास, नटराजन सुब्रमण्यम जैसे कलाकार भी हैं।

विजय सेतुपति का वर्क फ्रंट

विजय सेतुपति के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस वक्त वो विदुथलाई पार्ट 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ये साल 2023 में आई विदुथलाई पार्ट 1 का सीक्वल है। फिल्म में भवानी श्री, गौतम वासुदेव मेनन, राजीव मेनन, मंजू वॉरियर, किशोर, अनुराग कश्यप और बॉस वेंकट अहम रोल निभाते नजर आएंगे। विजय ने महाराजा के बाद से एक स्टैंडर्ड सेट कर लिया है।  

Related Articles

Back to top button