पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय कप्तान पर कसा जोरदार तंज
भारतीय टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। इस टेस्ट सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और अभी सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच मिस करने के बाद दूसरे टेस्ट में वापसी करने वाले रोहित की फॉर्म खराब ही देखने को मिली।
रोहित शर्मा पिंक बॉल टेस्ट में दोनों पारियों को मिलाकर केवल 9 रन ही बना सके। इसके बाद उनकी खूब आलोचना हो रही हैं। ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर डेरिल कलिनन (Daryll Cullinan) ने रोहित पर निशाना साधा हैं।
Rohit Sharma के वजन को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने उड़ाया मजाक
दरअसल, रोहित शर्मा पिता बनने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे। उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने टीम की कमान संभाली और फिर एडिलेड टेस्ट में रोहित ने कमबैक किया। बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम को 295 रनों से जीत मिली थी, जबकि दूसरे टेस्ट में रोहित की वापसी के बावजूद भारतीय टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अब तीसरा टेस्ट गाबा में खेला जाना है, जिसमें टीम इंडिया की नजरें जीत हासिल करने पर हैं।
14 दिसंबर से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले रोहित की फॉर्म हर किसी की चिंता बढ़ा रही हैं। इस बीच पूर्व साउथ अफ्रीका क्रिकेटर डेरिल कलिलन ने उनका मजाक उड़ाया हैं। इंसाइडस्पोर्ट्स के साथ हुई बातचीत में पूर्व क्रिकेटर ने कहा,
”आप रोहित को देखिए और विराट को देखिए। आपको फिटनेस में अंतर साफ नजर आ जाएगा। रोहित ओवरवेट हैं, जो कि ज्यादा लंबे समय तक क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं। रोहित की फिटनेस या फिजिकल कंडिशन सही नहीं हैं कि वह चार या पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेले।”
Rohit Sharma की खराब फॉर्म जारी
कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 6 रन बनाए। इससे पहले इंडिया बनाम पीएम XI के मैच में भी उन्होंने 3 रन बनाए थे। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में उन्होंने सिर्फ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 52 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा उनका बल्ला खामोश रहा था।रोहित की मौजूदा फॉर्म ने ही WTC Final में भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा दी हैं। भारतो को ऑस्ट्रेलिया को बाकी बचे हुए तीनों टेस्ट में हराना होगा, अगर उसे WTC Final में पहुंचना है।