खेल

पूर्व भारतीय क्रिकेटर पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता को 7 साल की कैद

पूर्व भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ओझा के पिता विनय कुमार ओझा को 7 साल कैद की सजा सुनाई गई है। इतना ही नहीं विनय कुमार पर 14 लाख रुपये का जुर्माना भी ठोका गया है। पूरा मामला गबन से जुड़ा हुआ है।

क्‍या है पूरा मामला

बैतूल के द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी नमन ओझा के पिता विनय कुमार ओझा को सात वर्ष के कारावास और 14 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। मामला बैंक आफ महाराष्ट्र की जौलखेड़ा शाखा में वर्ष 2013 में हुए सवा करोड़ रुपये से अधिक के गबन का है। इसमें तत्कालीन शाखा प्रबंधक अभिषेक रत्नम, सहायक प्रबंधक विनय कुमार ओझा, किसान धनराज एवं लखन को भी सजा हुई है।

शाखा प्रबंधक पर लगा 80 लाख का जुर्माना 

मुलताई के द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश पंकज चतुर्वेदी की अदालत ने इस गबन के मास्टर माइंड मुलताई शाखा के प्रबंधक अभिषेक रत्नम को 10 वर्ष के कारावास एवं 80 लाख रुपये के जुर्माना से दंडित किया है। सहायक लोक अभियोजक राजेश साबले ने बताया कि वर्ष 2013 में अभिषेक रत्नम ने जौलखेड़ा शाखा के बैंक अधिकारियों के पासवर्ड का उपयोग कर 34 फर्जी खाते खुलवाए और उनमें केसीसी का लोन ट्रांसफर कर गबन कर लिया था।

तब विनय ओझा सहायक प्रबंधक थे। 19 जून 2014 को बैंक के शाखा प्रबंधक रितेश चतुर्वेदी ने गबन की शिकायत थाने में की थी। विनय ओझा को पुलिस ने वर्ष 2022 में गिरफ्तार किया था। विवेचना के दौरान कैशियर दीनानाथ राठौर की मृत्यु हो गई थी।

जमानत पर बा‍हर थे चारों आरोपित
न्यायालय से जमानत मिलने के बाद से चारों आरोपित बाहर थे। मंगलवार को न्यायालय ने सजा सुनाई, जिसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर मुलताई जेल भेज दिया है। सजा सुनने के बाद क्रिकेटर के पिता विनय कुमार ओझा रुंआसे हो गए थे। वे मुंह छिपाकर अदालत से बाहर निकले।

इंटरनेशनल क्रिकेट में नमन के आंकड़े
इंटरनेशनल क्रिकेट में नमन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने 1 टेस्‍ट, 1 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। टेस्‍ट की 2 पारियों में उन्‍होंने 56 रन बनाए। इसके अलावा वनडे में विकेटकीपर बल्‍लेबाज के नाम 1 रन और टी20 इंटरनेशनल में 12 रन हैं।

Related Articles

Back to top button