टेक्नोलॉजी

प्रीमियम डिजाइन वाले Moto G85 के घटे दाम

Moto G85 5G स्मार्टफोन को डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका है। इसकी लॉन्च के वक्त कीमत ज्यादा थी, लेकिन अब इसे आप कम दाम में अपना बना सकते हैं। फ्लिपकार्ट की बिग शॉपिंग उत्सव (Big Shopping Utsav) सेल में फोन को बैंक और दूसरे ऑफर्स के साथ बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है।

इसे मोटो जी84 के सक्सेसर के तौर पर कुछ महीने पहले ही भारत में लॉन्च किया गया था। यह 5G फोन प्रीमियम लैदर फिनिश के साथ आता है। इसमें कैसी खूबियां दी गई हैं और क्या ऑफर दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Moto G85 की कम हुई कीमत
Moto G85 के 8GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लॉन्च के वक्त 17,999 रुपये थी, जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये में लाया गया था। हालांकि अब दोनों ही वेरिएंट सस्ते दाम में मिल रहे हैं। छूट के बाद बेस वेरिएंट 16,999 रुपये और टॉप मॉडल 18,999 रुपये में फ्लिपकार्ट की बिग शॉपिंग उत्सव सेल से खरीदा जा सकता है।

इसके अलावा, इस पर एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 रुपये की अतिरिक्त छूट ली जा सकती है। जिसके बाद प्रभावी कीमत और भी कम हो जाती है। फिर दोनों स्मार्टफोन को क्रमश: 15,999 और 17,999 रुपये में आप अपना बना पाएंगे। Moto G85 कोबाल्ट ब्लू, ओलिव ग्रीन, अर्बन ग्रे और वाइवा मजेंटा कलर में बिक्री के लिए मौजूद है।

Moto G85 स्पेसिफिकेशन
फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 14 पर रन करता है। इसमें 6.7 इंच की FHD+ pOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसमें 50MP का OIS सपोर्ट के साथ प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसमें 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और सेल्फी के शौकीनों के लिए 32MP का कैमरा दिया जा रहा है।

सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर और IP54 की रेटिंग है। फोन 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh बैटरी से पावर लेता है। मोटो जी85 के जैसी खूबियों के साथ कई और फोन मार्केट में मौजूद हैं। जिनमें रियलमी का पी1, पोको एक्स6, वीवो टी3X, सैमसंग गैलेक्सी M35 5G और रियलमी नार्जो 70 प्रो को सेगमेंट में देख सकते हैं। इनकी कीमत भी 20,000 रुपये से कम है।

Related Articles

Back to top button