राज्यहरियाणा

फतेहाबाद पुलिस की कार्रवाई: करोड़ों की धोखाधड़ी के मास्टर माइंड को किया काबू

आर्थिक अपराध शाखा की पुलिस टीम ने इस मामले में मुख्य मास्टरमाइंड डा. सुखदेव सिंह को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उसने यह कम्पनी लोगों को पैसे दोगुने का लालच देकर फ्रॉड किया है।

आर्थिक अपराध शाखा फतेहाबाद ने रतिया के बहुचर्चित करोड़ों रुपये के धोखाधड़ी के मामले में मुख्य मास्टरमाइंड आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान डा. सुखदेव सिंह पुत्र शीशपाल वासी सहनाल के रूप में हुई है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

प्रेस कान्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने बताया कि पुलिस ने इस बारे में 16 अप्रैल को सहनाल निवासी अमरीक सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता के अनुसार गांव सहनाल के ही डा. सुखदेव सिंह ने अपने पिता के नाम से शीशपाल फ्रंट लाइन कंसल्टेंसी एंड सर्विसेज प्रा. लि. के नाम से कम्पनी बना रखी है और एक महीने में लोगों को दोगुना रुपये करने का लालच देकर धोखाधड़ी कर लोगों के पैसे लगवारहा है।

पुलिस को शिकायत मिलते ही तुरंत कार्यवाही करते हुए अभियोग 67 दिनांक 16 अप्रैल2025 को धारा 318(4), 316(2), 351(2)(3),61(2), 249 बीएनएस व 4,5,6 पीसीएमसीएस एक्ट केतहत थाना सदर रतिया में अंकित कर दिनांक 5 मई 2025 को आरोपी बलिन्दर कुमार उर्फ बिन्नु पुत्र अजयब सिंह व जसवंत सिंह उर्फ शीरा पुत्र बलदेव सिंह निवासी सहनाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

उन्होंने बताया कि आर्थिक अपराध शाखा की पुलिस टीम ने इस मामले में मुख्य मास्टरमाइंड डा. सुखदेव सिंह को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उसने यह कम्पनी लोगों को पैसे दोगुने का लालच देकर फ्रॉड किया है और उसने अपनी कम्पनी में करीब 2934 लोगों की आईडी लगाकर करीब 80 करोड़ रुपये का फ्रॉड कर पैसे कमाए है। आरोपी एक आईडी लगाने के 5 हजार से 1 लाख रुपये लेता था। आरोपी को आज कोर्ट मे पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान धोखाधड़ी से कमाए पैसे के बारे पता किया जाएगा तथा अन्य संलिप्त आरोपियों की भी तलाश की जाएगी।

Related Articles

Back to top button