मनोरंजन

फराह खान ने ‘लवयापा’ से हटाए जुनैद खान के डांस सीन्स

जुनैद खान ने खुलासा किया कि ‘लवयापा’ के गाने ‘रेहना कोल’ में उनके डांस वाले हिस्से को कोरियोग्राफर फराह खान ने उनके खराब डांसिंग कौशल के कारण रद्द कर दिया था।

जुनैद खान ने एक बुरे डांसर होने की बात स्वीकार की और बताया कि आने वाली फिल्म ‘लवयापा’ के गाने रहना कोल में उनका हिस्सा तब रद्द कर दिया गया, जब कोरियोग्राफर फराह खान ने उन्हें डांस करते देखा। जुनैद खान इस फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत करेंगे। हाल ही में फिल्म से नया गाना जारी हुआ, जिसमें जुनैद और खुशी की परफॉर्मेंस को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं।

जुनैद ने किया दिलचस्प खुलासा
अब जुनैद खान ने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया से उनके पॉडकास्ट के लिए बात करते हुए खुलासा किया कि वह एक खराब डांसर हैं। जुनैद खान ने दोनों से बात करते हुए बताया, ‘फराह मैम ने हमारा डांस कैंसिल कर दिया।

रिहर्सल के दौरान उनके असिस्टेंट ने हमें स्टेप्स सिखाए, लेकिन जब उन्होंने मुझे परफॉर्म करते देखा तो उन्होंने सिर्फ खुशी का डांस रखने का फैसला किया और मेरा पार्ट कैंसिल कर दिया। उन्होंने मुझे अपने सामने परफॉर्म करने के लिए कहा। मुझे देखा और कहा, ‘तुझसे नहीं होगा, तू चलके आ। खुशी से डांस होगा, तू बैठ के देख इसको।”

डांस का शौक है, लेकिन करना नहीं आता
जुनैद खान ने माना कि भले ही उन्हें डांस करना पसंद है, लेकिन वे इसमें खास अच्छे नहीं हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी पहली फिल्म महाराज में गरबा सीक्वेंस के लिए कई दिनों तक अभ्यास किया था, लेकिन केवल उनके वाइड शॉट्स ही रखे गए थे, ताकि उनका ध्यान उनके डांस पर न जाए।

‘महाराज’ के लिए की थी प्रेक्टिस
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे महाराज में गरबा करना था। मैंने 10 सप्ताह तक अभ्यास किया, प्रतिदिन चार घंटे अभ्यास किया। अगर आप मुझे फिल्म में देखेंगे तो पाएंगे कि मैं बहुत पतली हूं। यह सब वैभवी मैम (कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट) का जादू है। श्वेता मैम ने उस गाने में सब कुछ काट दिया, मैं उसमें बहुत अच्छा लग रहा था। उन्होंने मेरा एक भी शॉट बीच में नहीं रखा। उन्होंने केवल वाइड से क्लोज शॉट ही रखा है।’

Related Articles

Back to top button