राज्यहरियाणा

फरीदाबाद: सूरजकुंड मेले में स्टॉल के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

फरीदाबाद में 7- 23 फरवरी तक सूरजकुंड मेले (Surajkund Mela) का आयोजन होगा। इस मेले में जिन हस्तशिल्पियों को अपने स्टॉल लगाने है, उनके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। हरियाणा टूरिज्म डिपार्टमेंट ने इसके लिए QR कोड जारी किया है। सूरजकुंड मेले की आधिकारिक वेबसाइट पर यह QR कोड उपलब्ध रहेगा।

बता दें कि हरियाणा टूरिज्म डिपार्टमेंट ने सूरजकुंड मेले के डिजिटाइजेशन पर जोर दिया है, ताकि हस्तशिल्पियों व कलाकारों को स्टॉल अलॉट करने की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल तरीके से हो और इसमें पूरी पारदर्शिता बनी रहें। इसलिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

ऐसे करें बुकिंग
हरियाणा टूरिज्म डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर QR कोड को स्कैन करें। इसके बाद ऑनलाइन ही स्टॉल अलॉट करने की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा और मंजूरी प्रदान की जाएगी।

Related Articles

Back to top button