फ्रांस में आसमान में करतब दिखा रहे थे सेना के फाइटर जेट, तभी हो गया बड़ा हादसा; पायलट ने यूं बचाई जान

फ्रांस से एक बड़े विमान हादसे की खबर सामने आई है। पूर्वी फ्रांस के सेंट-डिजियर के हाउते-मार्ने के पास एक ट्रेनिंग के दौरान दो फ्रांसीसी वायु सेना के विमान हवा में टकरा गए, बता दें कि ये विमान फ्रांसीसी वायु सेना अल्फा जेट थे। ये घटना कल की है।
फ्रांस वायुसेना ने इसको लेकर बताया कि जेट में सवार दो पायलट और एक यात्री विमान से बाहर निकलने में सफल रहे और वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। कुछ पोस्ट और फ्रांसीसी अधिकारियों के शुरुआती बयानों के मुताबिक इसमें शामिल विमान एलीट पैट्रॉइल डी फ्रांस एरोबैटिक टीम के अल्फा जेट थे, ये जेट टक्कर के समय एक प्रशिक्षण उड़ान भर रहे थे, तभी ये हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे को देखने वाले लोग परेशान हैं।
वीडियो फुटेज से भी ये यकीन कर पाना मुश्किल है कि इतनी बड़े हादसे के बाद भी कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि विमान में गिरने के बाद आग लग गई।
पास की फैक्ट्री में भी लगी आग
मौजूद लोगों ने बताया, विमान के टक्कर लगते ही, दो पैराशूट को खुलते हुए देखा गया, जो दर्शाता है कि पायलट बाहर निकल गए। हालांकि बचाव अभियान जारी रहने के वजह से ज्यादा डिटेल नहीं मिल पाई है। इस हादसे के कारण पास की एक फैक्ट्री में आग लग गई है, जिससे जमीन पर संभावित हताहतों या नुकसान की चिंता बढ़ गई हैं।
जब प्लेन से बाहर आया पायलट
प्लेन टक्कराने के मौके में मौजूदों लोगों के बयानों और कुछ फोटो से साफ पता चल रहा है कि विमान पायलट ऐन वक्त पर प्लेन से बाहर निकला है। अगर पैराशूट खोलने में थोड़ी भी देर होती, तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।