टेक्नोलॉजी
फ्रिज पर मैग्नेट लगाने से बढ़ता है बिजली का बिल…

आजकल लोग फ्रिज को सजाने के लिए मैग्नेट लगाते हैं पर दावा किया जा रहा है कि इससे बिजली की खपत बढ़ती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह अफवाह है। फ्रिज के डोर पर लगे मैग्नेट से कूलिंग सिस्टम या बिजली खपत पर कोई असर नहीं होता। इलेक्ट्रिकल एक्सपर्ट्स के अनुसार बिजली की खपत कंप्रेसर थर्मोस्टेट और दरवाजे की सीलिंग पर निर्भर करती है।
क्या है हकीकत
दरअसल एक्सपर्ट्स का कहना है यह पूरी तरह से एक अफवाह है। फ्रिज के डोर पर लगाए गए मैग्नेट केवल सजावट के लिए काम आते हैं। उनका फ्रिज के काम करने के तरिके पर कोई असर नहीं पड़ता है। न ही इन मैग्नेट से फ्रिज के कूलिंग सिस्टम, मोटर या बिजली खपत पर कोई असर पड़ता है।