मनोरंजन

बख्श दे पुष्पाराज! 2 बड़ी फिल्मों को कुचलकर बस सिंहासन पर बैठने वाले हैं Allu Arjun

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पैन इंडिया रिलीज फिल्म ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी, इसका अंदाजा तो फैंस को पहले से ही था। हालांकि, रप्पा-रप्पा कर सुकुमार के निर्देशन में बनी ये फिल्म एक-एक करके सबका इतनी जल्दी सफाया देगी ये किसी ने नहीं सोचा था। पुष्पा 2 को सिनेमाघरों में रिलीज हुए महज 15 दिन ही हुए हैं और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।

तेलुगु फिल्मों से अपना करियर शुरू करने वाले अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा-2’ के साथ ही हिंदी ऑडियंस के भी फेवरेट बन चुके हैं। यही वजह है कि साउथ से ज्यादा इस फिल्म को हिंदी ऑडियंस पसंद कर रही है और हर दिन थिएटर में अपनी हाजिरी दे रही है। तेलुगु के मुकाबले ‘पुष्पा-2’ की हिंदी बेल्ट में दोगुनी कमाई हुई है। 15वें दिन की बॉक्स ऑफिस कमाई के बाद अल्लू अर्जुन की फिल्म अब सिर्फ हिंदी भाषा में दो बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने से पीछे है। कौन सी हैं वह दो बड़ी फिल्में और कब तक पुष्पा 2 तोड़ेगी इन दो बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड, चलिए देखते हैं आंकड़े:

पुष्पा 2 ने हिंदी बेल्ट में अब तक कितनी कमाई की है?
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 को हिंदी ऑडियंस से बहुत ही प्यार मिल रहा है। उनकी आवाज को हिंदी में श्रेयस तलपड़े ने डब किया था। फिल्म में ‘रप्पा-रप्पा कर सबको काटूंगा’ वाला डायलॉग हो या फिर ‘फायर नहीं वाइल्ड फायर है पुष्पा’ हो, दर्शक हर सीन पर सीटी बजा रहे हैं। फिल्म हिंदी बॉक्स ऑफिस पर हर दिन जबरदस्त बिजनेस कर रही है।

सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने महज 15 दिनों के अंदर ही हिंदी भाषा में टोटल 621.6 करोड़ की कमाई कर ली है, जबकि तेलुगु भाषा में मूवी ने सिर्फ और सिर्फ 295.6 करोड़ रुपए तक ही कमाए हैं। रिलीज के 15वें दिन यानी कि गुरुवार को पुष्पा 2 ने हिंदी भाषा में 14 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया है।

पुष्पा 2 का हिंदी भाषा में टोटल कलेक्शन

पहला दिन 73.5 करोड़ रुपए
दूसरा दिन 56.9 करोड़ रुपए
तीसरा दिन 73.5 करोड़ रुपए
चौथा दिन 85 करोड़ रुपए
पांचवा दिन 46.4 करोड़ रुपए
छठा दिन 36 करोड़ रुपए
सातवां दिन 30 करोड़ रुपए
आठवां दिन 27 करोड़ रुपए
नौंवा दिन 27 करोड़ रुपए
दसवां दिन 46 करोड़ रुपए
ग्यारहवां दिन 54 करोड़ रुपए
बारहवां दिन 20.5 करोड़ रुपए
तेरहवां दिन 18.5 करोड़ रुपए
चौदहवां दिन 16.5 करोड़ रुपए
पंद्रहवां दिन 14 करोड़ रुपए
टोटल कलेक्शन 621.6 करोड़ रुपए

बस कुछ ही घंटों में टूट जाएगा दो सबसे बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड 

हिंदी बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 के साथ ही अल्लू अर्जुन इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म ‘स्त्री-2’ का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद ही नजदीक पहुंच गए हैं। स्त्री 2 ने इंडिया में 627 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। इस आंकड़े को छूने से पुष्पा 2 बस 6 से 7 करोड़ दूर है। 

इस लिस्ट में दूसरी फिल्म शाह रुख खान की ‘जवान’ है, जो बीते साल यानी कि 2023 की सबसे बड़ी फिल्म है। एटली के निर्देशन में बनी उस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 643 करोड़ के आसपास था। जिस तरह से पुष्पा 2 हिंदी बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रही है, इन दोनों ही आंकड़ों को क्रॉस कर सिंहासन पर बैठना पुष्पा 2 के लिए बाएं हाथ का खेल है। 

Related Articles

Back to top button