कारोबार

बचे हैं बस कुछ और घंटे, इस IPO में निवेश के लिए आखिरी मौका

 लीला होटल का आईपीओ जब से आया है, तब से चर्चा में बना हुआ है। हालांकि ग्रे मार्केट में इस आईपीओ जीएमपी इतना आकर्षक नहीं रहा। दोपहर 3.18 बजे लीला होटल आईपीओ का जीएमपी ( The leela GMP) 2 रुपये दर्ज किया है। इसका लिस्टिंग प्राइस 435 रुपये हो सकता है।

कितने लोगों ने किया आवेदन?

द लीला आईपीओ के सब्सक्रिप्शन लेने के लिए बस कुछ घंटे ही बाकी है। इस इश्यू को रिटेल निवेशकों का अच्छा रिस्पांस नहीं मिला है। आज दोपहर 3.09 बजे तक रिटेल निवेशकों का हिस्सा सिर्फ 62 फीसदी ही भर पाया है। हालांकि, कुल मिला कर इश्यू तीन गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ है।

IPO से जुड़ी बेसिक जानकारी

द लीला होटल आईपीओ की प्रिंसिपल कंपनी Schloss Bangalore है। इस कंपनी ने 26 मई को अपना पब्लिक ऑफर किया था, जो 28 मई को बंद हुआ था। इसका प्राइस बैंड 413 रुपये से लेकर 435 रुपये रहा है। वहीं इसका इश्यू प्राइस 435 रुपये हो सकता है।

रिटेल निवेशकों के लिए कितना आरक्षित?

इस आईपीओ में 75% शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रखे गए हैं। इसमें भी 60% शेयर एंकर निवेशकों के लिए हैं। बाकी बचे 25% शेयरों में 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर के लिए और 10% रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए हैं।

कितना है GMP?

दोपहर 3.55 बजे दा लीला होटल का जीएमपी 2 रुपये दर्ज किया है। निवेशकों को इसमें निवेश कर 0.46 फीसदी का मुनाफा मिल सकता है। जीएमपी के हिसाब से देखें तो दा लीला होटल का लिस्टिंग प्राइस 437 रुपये हो सकता है।

Related Articles

Back to top button