उत्तराखंडराज्य

बदरीनाथ हाईवे पर 14 अप्रैल तक हल्के वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित, भारी वाहनों पर रहेगा ये नियम लागू

बदरीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग भूस्खलन क्षेत्र में मलबा निस्तारण कार्य के कारण 14 अप्रैल तक हल्के वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। इस दौरान वाहनों की आवाजाही नंदप्रयाग-सैकोट-कोठियालसैंण-चमोली मोटर मार्ग से होगी।

प्रभारी जिलाधिकारी आरके पांडेय ने बताया कि आगामी चारधाम यात्रा के आवागमन को सुगम और सुरक्षित किए जाने को लेकर नंदप्रयाग भूस्खलन क्षेत्र का मलबा हटाया जाना है। इस दौरान वाहनों की आवाजाही कोठियालसैंणा मोटर मार्ग से करवाई जाएगी।

वहीं भारी वाहनों के लिए सुबह पांच से आठ बजे तक, दोपहर में एक से दो बजे तथा शाम छह बजे से रात नौ बजे तक हाईवे पर आवाजाही की अनुमति दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button