बदल जाएगी Aadhaar Card में लगी फोटो, ये है आसान तरीका

आधार कार्ड आज हमारी पहचान से जुड़ा हुआ है। ये एक जरूरी दस्तावेज बन चुका है। कोई भी जरूरी काम आज आधार कार्ड के बिना होना मुश्किल है। ऐसे में कई बार हम आधार कार्ड में लगी फोटो (Aadhaar Card Photo Update) से असंतुष्ट रहते हैं। ये फोटो कई दफा तो पहचानना भी मुश्किल हो जाता है।
अगर आप भी आधार कार्ड में लगी फोटो से नाखुश हैं, तो चिंता की बात नहीं है। इसे आप मनपसंद फोटो के साथ बदल सकते हैं। आज हम जानेंगे कि आधार कार्ड की फोटो को कैसे बदला जाता है। चलिए अब इसका प्रोसेस देखते हैं।
स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
स्टेप 1- सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2- यहां आपको Aadhaar Enrolment या Correction वाले ऑप्शन पर जाकर, फॉर्म
डाउनलोड करना होगा।
स्टेप 3- अब फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर पूछी गई जानकारी को दर्ज करें।
स्टेप 4- इसके बाद फॉर्म सहित मांगे गए दस्तावेज लेकर पास में स्थित आधार सेवा केंद्र जाएं।
स्टेप 5- फिर बायोमेट्रिक तरीके से आपकी पहचान वेरीफाई होगी। उसी समय आपकी नई फोटो भी क्लिक की जाएगी।
स्टेप 6- आपको इस फोटो के लिए 100 रुपये सहित जीएसटी देना होगा। इसके बाद आपको एक स्लिप भी मिलेगी। इस स्लिप में यूआरएन लिखा होगा।
इस तरह से आप आसान स्टेप्स में आधार में लगी फोटो को बदल सकते हैं।
क्या है यूआरएन नंबर?
स्लिप में जो यूआरएन नंबर दिया गया है, उसके जरिए आप फोटो कब तक अपेडट होगी, इस बारे में जानकारी ले सकते हैं। आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर यूआरएन नंबर के जरिए फोटो से जुड़ा स्टेटस चेक कर सकते हैं।फोटो अपडेट होने में 90 दिन तक का समय लग सकता है।