पंजाबराज्य

बब्बर खालसा की आतंकी साजिश नाकाम: गुरदासपुर के जंगल से हथियारों का जखीरा बरामद

पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने गुरदासपुर के जंगल से दो एके-47 राइफलें, 16 कारतूस, दो मैगजीन और दो पी-86 हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं।

पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने एक खुफिया सूचना के आधार पर एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। पाकिस्तान में बैठे बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के ऑपरेटिव हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा द्वारा भेजा गया हथियार और विस्फोटक एजीटीएफ ने बरामद कर लिया है।

खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए एजीटीएफ की टीमों ने गुरदासपुर के जंगल क्षेत्र से दो एके-47 राइफलें, 16 कारतूस, दो मैगजीन और दो पी-86 हैंड ग्रेनेड बरामद किए। यह हथियारों की खेप रिंदा के सहयोगियों तक पहुंचने से पहले ही पकड़ ली गई।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह खेप पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और रिंदा द्वारा भारत में भेजी गई थी। इसका मकसद पंजाब में कई स्थानों पर आतंकी हमले कर राज्य की शांति भंग करना था। इस संबंध में थाना पुराना शाला, गुरदासपुर में विस्फोटक अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस अब इस मामले में रिंदा के सहयोगियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आगे की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button