उत्तरप्रदेशराज्य

बरेली में परचम कुशाई से होगा उर्स-ए-रजवी का आगाज, तीन दिवसीय कार्यक्रम जारी

बरेली में उर्स-ए-रजवी का तीन दिवसीय कार्यक्रम दरगाह की ओर से जारी कर दिया गया है। 18 अगस्त को परचम कुशाई से उर्स का आगाज होगा। 20 अगस्त को कुल शरीफ की रस्म से समापन होगा।

बरेली में तीन दिवसीय उर्स-ए-रजवी 18 अगस्त से शुरू हो रहा है। उर्स स्थल इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान से लेकर आला हजरत दरगाह तक तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसके लिए बुधवार को तीन दिवसीय कार्यक्रम दरगाह की ओर से जारी कर दिया गया है।

सभी कार्यक्रम दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रजा खान की सरपरस्ती व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी की सदारत और सैयद आसिफ मियां की निगरानी में होंगे। दरगाह से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि जारी कार्यक्रम के अनुसार 18 अगस्त को उर्स का आगाज इस्लामिया मैदान में परचम कुशाई की रस्म के साथ होगा।

शाम चार बजे निकलेगा परचमी जुलूस
इससे पहले आजम नगर से परचमी जुलूस शाम 4 बजे रवाना होगा, जो कुमार टाकीज, इंदिरा मार्केट होते हुए बिहारीपुर के ढाल के रास्ते दरगाह पहुंचेगा। जहां सलामी देने के बाद इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान पहुंचेगा। यहां दुनियाभर के उलेमा की मौजूदगी में परचम कुशाई की रस्म अदा की जाएगी।

शाम को 7:30 बजे महफिल-ए-मिलाद होगी। रात में 10:35 मिनट पर आला हजरत के बड़े साहिबजादे हुज्जातुल इस्लाम के कुल शरीफ की रस्म अदा होगी। इसके बाद नातिया मुशायरा होगा। मुशायरा देर रात तक जारी रहेगा।

दूसरे दिन होगी कुरानख्वानी
दूसरे दिन 19 अगस्त को सुबह साढ़े पांच बजे कुरानख्वानी। इसके बाद नामूस-ए-रिसालत व आपसी सौहार्द कांफ्रेंस होगी। सुबह 9:58 मिनट पर रेहान-ए-मिल्लत और सुबह 10:30 बजे मुफस्सिर-ए-आजम के कुल शरीफ की रस्म अदा होगी। रात में देश दुनिया से आए की उलेमा की तकरीर होगी। देर रात 1 बजकर 40 मिनट पर मुफ्ती आजम हिंद के कुल शरीफ की रस्म अदा होगी।

तीसरे दिन 20 अगस्त को सुबह साढ़े पांच बजे से कुरानख्वानी। सुबह 8 बजे से नात-ओ-मनकबत व तकरीर का सिलसिला रहेगा। दोपहर 2 बजकर 38 मिनट पर कुल शरीफ होगा। इसी के साथ आला हजरत के तीन दिवसीय उर्स का समापन होगा।

Related Articles

Back to top button