मृतक के भाई ने पड़ोस की एक महिला व अन्य आरोपियों पर हत्या का शक जताया है। हत्या करने और साक्ष्य मिटाने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हरियाणा के कैथल के गांव बलबेहडा में एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव उसके घर से थोड़ी दूरी पर पड़ा मिला। मृतक के भाई ने पड़ोस की ही एक महिला पर अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
गांव बलबेहडा निवासी गुलाबा ने चीका थाना में शिकायत दी कि वे तीन भाई व तीन बहनें हैं और सभी शादीशुदा हैं। 12 जून को उसने सुबह करीब चार बजे उठ कर देखा कि उसका भाई जगरूप अपने बैड पर नहीं था।
जब वह घर का दरवाजा खोलकर बाहर गली में आया तो उसी समय सुखविंद्र सिंह भी अपने घर से बाहर निकला। उसने व सुखविंद्र सिहं ने उसके भाई को अपने घर से करीब 10-11 फीट दूरी पर गली में पड़ा हुआ देखा। उन्होंने उसे हिलाकर देखा तो जगरूप मृत अवस्था में पड़ा था।
उसने शोर किया कि किसी ने उसके भाई को मार कर गली में गिराया हुआ है। उसी समय उसकी आवाज सुनकर परिवार के सदस्य व आसपास के लोग आ गए। उसने व लोगों ने देखा कि जगरूप की दोनों पांव की एड़ियों पर घिसने के निशान हैं और उसे घसीटने के जमीन पर निशान पड़ोसी सुभाष के दरवाजे के सामने गली से दिखाई दे रहे थे।
शिकायकर्ता ने शक जताया कि जगरूप को सुभाष की पत्नी कविता ने किसी अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर रात के समय मार दिया। शव को खुर्द-बुर्द करने की नीयत से घसीटकर मंसा राम के बाड़े के सामने गली में मृत अवस्था फेंक दिया।
शिकायतकर्ता ने कहा कि जगरूप का पहले काफी दिनों से कविता के घर पर आना-जाना था। आरोप लगाते हुए कहा कि उसके भाई की हत्या कविता व अन्य व्यक्तियों ने मिलकर की है। मामले के जांच अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने महिला कविता और अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या करने और साक्ष्य मिटाने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की आगामी जांच की जा रही है।