बल्लेबाजों का बजेगा डंका या गेंदबाज रहेंगे हावी? कैसा होगा अहमदाबाद की पिच का मिजाज

गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 में अपने अभियान का आगाज पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच खेलकर करेगी। दोनों टीमों के बीच 25 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा।
2022 की आईपीए विजेता टीम गुजरात टाइटंस ने पिछले सीजन में आठवें पायदान पर अपना सफर खत्म किया था। गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल को पिछले साल अपनी टीम का कप्तान बनाया था। अब पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए अपनी टीम का कप्तान श्रेयस अय्यर को बनाया है। आइए जानते हैं गुजरात और पंजाब के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए अहमदाबाद की पिच कैसी रहेगी?
GT vs PBKS Pitch Report: कैसा खेलेगी अहमदाबाद की पिच?
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium Pitch and Records) की पिच बल्लेबाजों के मुफीद मानी जाती है। इस मैदान पर अच्छा बाउंस मिलता है और गेंद बल्ले पर आसानी से आती है। गेंदबाजों को भी यहां पर मदद मिलती है, जबकि स्पिनर्स को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
GT Vs PBKS: क्या कहते हैं आकंड़े? (Narendra Modi Stadium IPL Stats)
खेले गए टोटल मैच- 36
पहले बैटिंग करते हुए जीते गए मैच- 15
बाद में बैटिंग करते हुए जीते गए मैच- 20
बेनतीजा-1
हाईएस्ट टोटल- 233/3 (गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस- आईपीएल 2023 क्वालिफाई-2)
सबसे कम टोटल- 89 पर ऑलआउट ( गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स- 2024)
पहली पारी का ओसत स्कोर- 172
किसने बनाए सबसे ज्यादा रन- शुभमन गिल (गुजरात टाइटंस)- 953 रन- 18 पारियों में
किसने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट- मोहित शर्मा (गुजरात टाइटंस के लिए 26 विकेट लिए)
Narendra Modi Stadium T20 Records देखिए
कुल मैच खेले गए-7
पहले बैटिंग करते हुए जीते-4
बाद में बैटिंग करते हुए जीते-3
पहली पारी का औसत-188
हाईएस्ट टोटल- 234/4 (भारत-न्यूजीलैंड-2025)
सबसे कम टोटल- 64 पर ऑलआउट (न्यूजीलैंड बनाम भारत-2025)