उत्तरप्रदेशराजनीतिराज्य

बसपा प्रमुख मायावती ने चौथे चरण के मतदान के बीच BJP पर साधी चुप्पी, SP को लेकर कह दी ये बड़ी बात

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 9 जिलों की 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. चौथे चरण में राजधानी लखनऊ समेत रायबरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फतेहपुर, बांदा और उन्नाव में मतदान हो रहा है. इस दौरान बसपा प्रमुख मायावती ने लखनऊ में अपना मताधिकार का प्रयोग किया और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

मायावती ने बीजेपी को बख्शा

लखनऊ में वोट डालने के बाद मायावती ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा, हालांकि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को लेकर कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा, ‘बसपा को अकेले सभी वर्गों का वोट मिल रहा है. भाजपा और सपा जीत का दावा कर रहे हैं, कहीं ऐसा ना हो कि उनके दावे धरे के धरे रह जाएं. जब नतीजे आएंगे तो बसपा को 2007 की तरह पूर्ण बहुमत मिलेगा.’

सपा की कार्यशैली से अल्पसंख्यक बहुत दुखी: मायावती

बसपा प्रमुख मायावाती कहा, ‘अल्पसंख्यक सपा की कार्यशैली से बहुत दुखी है. सपा जो सरकार बनाने का सपना देख रही है इनका सपना चकनाचूर हो जाएगा. जब-जब समाजवादी पार्टी (SP) सत्ता में रही है, उस दौरान सबसे ज्यादा उत्पीड़न दलितों और पिछड़ों का हुआ हैं.’

समाजवादी पार्टी से मुस्लिम खुश नहीं: मायावती

मायावती ने आगे कहा, ‘मुसलमान भी समाजवादी पार्टी से खुश नहीं हैं और वे उन्हें वोट नहीं देंगे. यूपी के लोगों ने वोट देने से पहले ही सपा को नकार दिया है, क्योंकि सपा को वोट देने का मतलब गुंडा राज और माफिया राज है. सपा सरकार में हुए दंगे सपा नेताओं का चेहरा बताता है कि वे सत्ता में नहीं आ रहे हैं.’

चौथे चरण में 59 सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान जारी है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, रायबरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फतेहपुर, बांदा और उन्नाव की 59 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ. इस चरण में मोदी सरकार के 4 मंत्रियों के साथ-साथ योगी सरकार के कई मंत्रियों की साख दांव पर लगी है. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी और शहरी आवास मंत्री कौशल किशोर शामिल हैं, जिनके संसदीय क्षेत्रों में आने वाली विधानसभाओं में बुधवार को मतदान होना है.

624 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

यूपी विधान सभा के चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर आज मतदान है, जिसमें 624 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में रिकॉर्ड हो जाएगा. चौथे चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर में चुनावी संग्राम है. इन जिलों में 16 सीटें अनुसूचित जाति  के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. उत्तर प्रदेश में 3 चरणों में हुए मतदान में अबतक 172 सीटों पर मतदान हो चुका है. बची हुई 231 सीटों में से 59 सीटों का फैसला भी आज ईवीएम में बंद हो जाएगा.

2017 में 51 सीटों पर एनडीए ने किया था कब्जा

चौथे चरण की 59 में से 51 सीटों पर अभी बीजेपी गठबंधन का कब्जा है, जिसमें बीजेपी को 50 सीटें और एक सीट अपना दल (एस) को मिली थी. वहीं समाजवादी पार्टी को चार सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस और बीसपी ने दो-दो सीटें जीती थीं. कांग्रेस के टिकट पर जीतने वाले दोनों विधायक और बीएसपी के एक विधायक ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. 2017 के चुनाव में बीजेपी ने चार जिलों में क्लीन स्वीप किया था. ऐसे में जहां BJP के सामने अपनी बादशाहत बचाने की चुनौती होगी, वहीं विपक्षी पार्टियां को सत्ता में आने और अपना अस्तित्व बचाने की सबसे बड़ी फिक्र सता रही है.

Related Articles

Back to top button