बहन-भाई की जोड़ी का कमाल, खड़ा किया करोड़ों का बिजनेस

आज पूरे देश में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है। यह पर्व भाई और बहन के रिश्ते की मजबूती को दर्शाता है। ये त्यौहार बताता है कि भाई और बहन की जोड़ी साथ आए जाते तो इतिहास बन जाते हैं। Raksha Bandhan 2025 के इस खास मौके पर जागरण बिजनेस आपके लिए कुछ ऐसी ही कहानी लेकर आया है। ये कहानी है भाई और बहन की जोड़ी की। इनकी जोड़ी ने मिलकर एक व्यापार शुरू किया और ऊंचाइयों तक पहुंचाया। ये कहानी है Inc5 के फाउंडर अल्मास नंदा और अमीन विरजी की।
1988 में भाई-बहन ने शुरू की Inc.5
अल्मास नंदा और अमीन विरजी के दादा ने साल 1954 में जूते का धंधा शुरू किया था। इसी धंधे को आज भाई बहन ने एक अलग मुकाम दिया है।
ये बात साल 1988 की जब 24 साल की अलमास नंदा ने अपने भाई अमीन विरजी के साथ Inc.5 कंपनी की नींव रखी। इस कंपनी के जरिए उन्होंने भारत की महिलाओं को टारगेट किया। यह कंपनी स्टाइलिश फुटवियर के लिए जानी जाती है। इंक.5 शूज प्राइवेट लिमिटेड का अधिकांश कारोबार मैन्युफैक्चरर से आता है।
देशभर में फैल चुका है बिजनेस
दोनों ने मिलकर मुंबई के मशहूर शॉपिंग सेंटर हीरा पन्ना में एक छोटे से स्टोर से अपने बिजनेस की शुरुआत की थी। आज पूरे देश में इनके स्टाइलिश फुटवियर बिकते हैं। इनका बिजनेस पूरे भारत में 80 से अधिक एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट्स और 250 शॉप-इन-शॉप स्टोर्स तक फैल चुका है।
Tracxn.com के अनुसार Inc.5 में संस्थापकों के पास 64.41 फीसदी की हिस्सेदारी है, जबकि संस्थापकों (सबसे बड़े शेयरधारक) के पास 64.41%, फंड हाउस के पास 13.08%, एंजेल इन्वेस्टर्स के पास 11.60% और अन्य लोगों के पास 3.37% हिस्सेदारी है। 14 सितंबर, 2024 तक इंक.5 शूज प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापकों की कुल संपत्ति 198 करोड़ रुपये है।
कंपनी का रेवेन्यू
भाई-बहन की जोड़ी ने दादा के जूते के बिजनेस से शुरू करके आज अपनी कंपनी Inc.5 के टर्नओवर को 200 करोड़ के पार पहुंचा दिया है।
01 जून 2025 तक इंक.5 शूज प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों की संख्या 39 है। 31 मार्च, 2024 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी का रेवेन्यू 210 करोड़ रुपये था।