राजस्थानराज्य

बांसवाड़ा में खुशियों की दिवाली… पुलिस ने चलाया मिठास अभियान

दीपावली के मौके पर जिले में पुलिस विभाग की ओर से मिठास अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर, निराश्रित परिवारों के बच्चों सहित आश्रमों, छात्रावासों में रहने वाले बच्चों को उपहार प्रदान किए जा रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा, कोतवाली थानाधिकारी रूपसिंह ने आश्रय सेवा संस्थान के मां उमा निराश्रित बालिका गृह में बालिकाओं के साथ दीपावली की खुशियां साझा कीं और बालिकाओं को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाकर पटाखे वितरित किए। संस्थान के संस्थापक नरोत्तम पंड्या ने पुलिस अधिकारियों का स्वागत किया।

इस दौरान निवर्तमान सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी, सेवानिवृत एएसपी शांतिलाल चौबीसा, पुष्पेंद्र पंड्या, महेंद्र त्रिवेदी, दीपक श्रीमाल, विजेता पंचाल, नारायणलाल आदि उपस्थित रहे। आनंदपुरी थाना प्रभारी कपिल पाटीदार के साथ टीम ने उपहार बांटे।

इसी प्रकार शनिवार को सल्लोपाट थानाधिकारी देवीलाल ने कस्बे के जरूरतमंद लोगों और बच्चों को थाने पर बुलवाया। मिठाई खिलाई और पटाखे, फूलझड़ी, दीपक आदि आवश्यक सामग्री वितरित की। घाटोल थानाधिकारी निर्भयसिंह राणावत ने भी थाना सर्किल में बच्चों का मुंह मीठा कराते हुए आवश्यक सामग्री का वितरण किया। जिले के विभिन्न थानों में इस प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा चलाया गया यह अभियान केवल एक त्योहार विशेष आयोजन नहीं है, बल्कि इसे एक दीर्घकालिक सामाजिक उत्तरदायित्व के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर

उन्होंने कहा कि भविष्य में इस अभियान के अंतर्गत निराश्रित एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को चिन्हित कर शिक्षा संबंधी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही उन्हें कैरियर काउंसलिंग एवं उचित मार्गदर्शन प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में प्रेरित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button