उत्तराखंडराज्य

 बाड़े से जंगल में छोड़ा जाएगा आज बाघ, कार्बेट टाइगर रिजर्व पार्क से ट्रेंकुलाइज कर था लाया गया

कार्बेट टाइगर रिजर्व से राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में लाए गए पांचवे बाघ को सोमवार को जंगल में छोड़ दिया जाएगा। अभी तक बाघ को बाड़े में रखा गया था। इसके साथ ही बाघ शिफ्टिंग प्रोजेक्ट भी पूरा हो जाएगा। इस दौरान वन मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद रहेंगे।

कार्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज के सांवल्दे नान-टूरिज्म क्षेत्र से पांच वर्षीय बाघ को ट्रैंकुलाइज कर बीते बृहस्पतिवार की सुबह करीब चार बजे राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में बनाए गए बाड़े में सफलता पूर्वक छोड़ दिया गया था। इस नर बाघ की उम्र करीब पांच वर्ष है। यहां अब तक कार्बेट से कुल पांच बाघ शिफ्ट कर दिए गए हैं।

बाघों की शिफ्टिंग किए जाने की मंजूरी मिली
पिछले कई वर्षों से राजाजी टाइगर रिजर्व के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में बाघों के कुनबे को बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे थे। जिसके चलते राष्ट्रीय बाघ प्राधिकरण ( एनसीटीए) के निर्देश पर राजाजी टाइगर रिजर्व के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में बाघों की शिफ्टिंग किए जाने की मंजूरी मिली। दिसम्बर 2020 में यहां पहले बाघ का सफलता पूर्वक लाया गया। अब तक यहां दो नर बाघ और तीन बाघिन शिफ्ट किए जा चुके हैं।

मेडिकल परीक्षण के बाद बाघ को सैटेलाइट रेडियो कालर पहनाया गया था। इन बाघों की गतिविधियों पर जीपीएस कॉलर और सीसीटीवी कैमरों की मदद से बाघ विशेषज्ञों की टीम लगातार निगरानी कर रही है। एसीएफ अजय लिंगवाल ने बताया कि सोमवार को बाघ बाड़े से निकाल कर जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button