मध्यप्रदेशराज्य

बाबा महाकाल की प्रतिमा देखकर महानायक अमिताभ ने जोड़े हाथ, कहां बाबा बुलाएंगे तो जल्द उज्जैन आऊंगा

कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर महाकाल मंदिर के पुजारी महानायक अमिताभ बच्चन से मिले। इस अवसर पर पुजारी ने अमिताभ बच्चन को बाबा महाकाल के शिवलिंग की प्रतिमा आशीर्वाद स्वरूप भेंट की। इसे अमिताभ ने कहा- बाबा बुलाएंगे तो जल्द उज्जैन आऊंगा।

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से मिलने की इच्छा किसे नहीं होती। इसी ललक के चलते उज्जैन के त्रिवेणी मंदिर के पुजारी मुंबई पहुंचे, जहां एक ऐसा संयोग बना कि वे कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग तक पहुंच गए। शुरुआत में उन्हें दर्शकों के बीच बैठाया गया, लेकिन बाद में उनकी महानायक अमिताभ बच्चन से मुलाकात हो गई। इस अवसर पर पुजारी ने अमिताभ बच्चन को बाबा महाकाल के शिवलिंग की प्रतिमा आशीर्वाद स्वरूप भेंट की। इसे पाकर अमिताभ बच्चन ने तुरंत प्रतिमा को हाथ जोड़कर नमन किया और कहा, “बाबा बुलाएंगे तो जल्द उज्जैन आऊंगा।”

इंदौर रोड स्थित त्रिवेणी शनि मंदिर के पुजारी राकेश बैरागी, मनीष जोशी, दीपक शर्मा और राहुल जोशी कई बार मुंबई यात्रा कर चुके हैं। इस बार, मुंबई पहुंचने पर उन्होंने अमिताभ बच्चन से मिलने की इच्छा व्यक्त की। संयोगवश, उस समय कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग चल रही थी। इन सभी पुजारियों को शूटिंग में शामिल होने का मौका मिला और कुछ लोगों की सहायता से उनकी महानायक अमिताभ बच्चन से भेंट हुई। पुजारियों ने उन्हें बाबा महाकाल का प्रसाद दिया और उज्जैन आने का निमंत्रण दिया।

1998 में बाबा महाकाल के दर्शन कर चुके हैं अमिताभ बच्चन
महानायक अमिताभ बच्चन का भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन से गहरा नाता रहा है। 26 अक्टूबर 1998 को वे भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन आए थे। महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी रमण त्रिवेदी ने बताया कि उस समय भी वे 11 अक्टूबर को अपने जन्मदिन के अवसर पर महाकाल के दर्शन करना चाहते थे। लेकिन शूटिंग और प्रशंसकों के विभिन्न कार्यक्रमों के कारण 11 अक्टूबर को नहीं आ सके थे। इसके बाद 26 अक्टूबर को उन्होंने बाबा महाकाल के दरबार में पूजा-अर्चना की।

Related Articles

Back to top button