बारिश का कहरः जलमग्न हुआ दिल्ली-NCR, महाराष्ट्र से जम्मू तक के इलाकों का बुरा हाल

दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह जमकर बारिश हुई, जिसके बाद दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जलभराव होने की जानकारी भी सामने आ रही है। दिल्ली के मोतीबाग, मिंटो रोड, एअरपोर्ट टर्मिनल 1 के पास भारी जलभराव के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
सड़कें पूरी तरह से जलमग्न होने के कारण वाहनों को निकलने में काफी दिक्कतें हुई। मिंटो रोड पर जलभराव के कारण एक कार भी डूब गई। सिर्फ दिल्ली ही नहीं, दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में भी भारी बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव हो गया।
तापमान में गिरावट दर्ज
हालांकि, भारी बारिश के कारण तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। लेकिन, बारिश की वजह से दिल्ली के मिंटो रोड, द्वारका फ्लाईओवर, चाणक्यपुरी, सुब्रतो पार्क इलाका और दिल्ली एअरपोर्ट टर्मिनल 1 के पास जलभराव के विजुअल सामने आए हैं।
मिंटो रोड पर एक कार पानी में डूब गई और एअरपोर्ट से भी जलभराव का वीडियो सामने आया है। दिल्ली के आईटीओ इलाके में भी बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया। धौला कुआं में बारिश के बाद ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
फ्लाइट्स पर पड़ा बारिश का असर
तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर 100 से ज्यादा उड़ानों पर असर पड़ा। 25 से ज्यादा फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा और कई उड़ानों में काफी देरी भी हुई।
दिल्ली एअरपोर्ट ने सुबह एडवाइजरी जारी कर कहा है कि कल रात खराब मौसम के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करें और अपडेट के लिए एअरलाइन कर्मचारियों से संपर्क करें।
कहां हुई कितनी बारिश?
सफदरजंग- 81 मिमी
पालम- 68 मिमी
पूसा- 71 मिमी
मयूर विहार- 48 मिमी
ग्रेटर नोएडा में बारिश का असर
दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में भी भारी बारिश के बाद लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। ग्रेटर नोएडा में शनिवार रात से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। रविवार सुबह भी हल्की बारिश जारी रही।
मुंबई के कई इलाकों में जलभराव
महाराष्ट्र के ठाणे, मुंबई समेत कई इलाकों में देर रात जमकर बारिश हुई। लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। मौसम विभाग ने कहा कि अलगे सात दिन महाराष्ट्र, गोवा समेत अन्य पड़ोसी राज्यों में भारी बारिश हो सकती है।
जम्मू में तेज आंधी के साथ बारिश, हिमाचल में बादल फटा
कई दिनों से झुलसा देने वाली गर्मी के बाद शनिवार को जम्मू और पंजाब में आंधी-बारिश के साथ कई जगह ओलावृष्टि हुई। जम्मू-कश्मीर में जहां सैकड़ों पेड़ उखड़ गए वहीं हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बादल फट गया। इससे सात वाहन पानी में बह गए, वहीं सात दब गए। पंजाब में वर्षाजनित हादसों में चार लोगों की मौत हो गई।
हिमाचल प्रदेश में शनिवार दोपहर बाद कई स्थानों पर मूसलधार वर्षा के साथ तूफान आया। कुल्लू जिले की निरमंड तहसील के जगातखाना पंचायत में बादल फट गया। यहां एक स्कूल के साथ खड़ी गाड़ियां बगल में बह रहे नाले में बह गईं। जगातखाना सहित आसपास के अन्य क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है।