राजस्थानराज्य

बिटकॉइन फ्रॉड ने ली युवक की जान, खुद को आग लगाकर नौवीं मंजिल से कूदा

राजधानी जयपुर के भांकरोटा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 24 वर्षीय युवक आदित्य शर्मा ने कथित रूप से बिटकॉइन में निवेश के नाम पर ठगी का शिकार होकर आत्महत्या कर ली। युवक ने पहले खुद को पेट्रोल डालकर आग लगाई और फिर अपार्टमेंट की नौवीं मंजिल से छलांग लगा दी।

जानकारी के मुताबिक, आदित्य शर्मा भांकरोटा स्थित हैंगिंग गार्डन अपार्टमेंट में अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ रहता था। वह बगरू की एक ग्रेनाइट कंपनी में नौकरी करता था। शनिवार रात को वह घर लौटा और कुछ ही घंटों बाद आत्मघाती कदम उठा लिया।

मृतक के पिता नरेंद्र शर्मा ने बताया कि रात करीब 9:30 बजे आदित्य ने बाइक से पेट्रोल निकालकर एक बोतल में भरा और छत पर चला गया। वहीं उसने खुद पर पेट्रोल छिड़का, आग लगाई और फिर नौवीं मंजिल से छलांग लगा दी।

मौके पर मिला सुसाइड नोट, बिटकॉइन फ्रॉड की पुष्टि
पुलिस को युवक के मोबाइल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा था कि बिटकॉइन में प्रॉफिट का लालच देकर मेरे साथ साइबर फ्रॉड हुआ। मैं माफी चाहता हूं, मुझसे गलती हो गई। वहीं, मोबाइल की जांच में यह भी सामने आया कि आदित्य ने सुसाइड से पहले वॉट्सऐप स्टेटस पर एक अंतिम संदेश पोस्ट किया था। पुलिस ने बताया कि आदित्य के बैंक खातों की जांच में दोनों अकाउंट्स खाली मिले, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि ठगों ने उसकी सारी जमा पूंजी हड़प ली थी।

पुलिस ने शुरू की साइबर फ्रॉड की जांच
भांकरोटा थाना प्रभारी मनीष गुप्ता ने बताया कि मामला आत्महत्या का है, लेकिन जांच अब साइबर क्राइम के एंगल से की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक को बिटकॉइन से जुड़ी किसी फर्जी निवेश स्कीम में फंसाया गया था। पुलिस साइबर क्राइम यूनिट की मदद से बिटकॉइन ट्रांजैक्शन ट्रेल, मोबाइल गतिविधियों और निवेश प्लेटफॉर्म्स की जांच कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि आदित्य ने किन एप्स या वेबसाइट्स के माध्यम से निवेश किया और क्या कोई दलाल या नेटवर्क इस ठगी में शामिल था।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
आदित्य की मौत से उसका परिवार सदमे में है। मां रीना देवी उस समय गोवर्धन (मथुरा) गई हुई थीं और जैसे ही घटना की खबर मिली, बेसुध हो गईं। छोटा भाई मोहित, जो हादसे से कुछ मिनट पहले ही घर से निकला था, गहरे आघात में है। पूरे अपार्टमेंट और मोहल्ले में शोक की लहर है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी लोग इस दुखद घटना पर गहरी संवेदना जता रहे हैं।

Related Articles

Back to top button