बिपाशा से ब्रेकअप के बाद इस फिल्म में काम करना हो रहा था मुश्किल, डीनू ने कुबूली बात

अभिनेता डीनू मौर्या ने माना है कि बिपाश बसु के साथ ब्रेकअप करना उन्हें बहुत भारी पड़ा था। दोनों दोस्तों के जरिए मिले थे। इसके बाद दोनों के बीच प्यार हो गया था। उन्होंने एक दूसरे को 1996 में डेट करना शुरू किया था। लेकिन साल 2002 में आई फिल्म ‘राज’ में वह एक-दूसरे से अलग हो गए।
ब्रेकअप के बाद शूटिंग करना हो रहा था मुश्किल
हाल ही में एक इंटरव्यू में डीनू मौर्या ने बिपाशा के साथ ब्रेकअप को याद किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने ही बिपाशा से अलग होने का फैसला किया था। डीनू ने बताया कि अभिनेत्री को इस स्थिति से निपटने में बहुत मुश्किल हो रही थी। ब्रेकअप के तुरंत बाद उनके लिए ‘राज’ की शूटिंग करना आसान नहीं था।
बिपाशा को हो रही थी सबसे ज्यादा परेशानी
डीनू मौर्या ने पिंकविला को बताया कि ‘राज फिल्म बनाने के दौरान बिपाशा और हम ब्रेकअप कर रहे थे। आप यकीन मानें वह हम थे जो अलग होना चाहते थे क्योंकि मेरे साथ कुछ दिक्कतें थीं। बिपाशा को इससे बहुत दिक्कत हो रही थी। मैं देख रहा था कि वह हर दिन कमजोर हो रही थी। मैं ये देख नहीं पा रहा था कि वह मेरे ही सामने परेशान है जिसकी मैं कभी बहुत फिक्र करता था।’
सालों बाद बन गए अच्छे दोस्त
डीनू ने बताया कि यह मुश्किल वक्त था इसके बावजूद हमें पता था कि वक्त जख्मों को भर देगा। हम दोनो दुखी थे लेकिन हमें अलग होना था। आखिरकार हम अलग हुए। कुछ सालों के बाद रिश्ते की कड़वाहट कम हो गई और हम दोनों अच्छे दोस्त बन गए। हमारे बीच एक ऐसा वक्त आया जब हमने कहा कि हम दोनों ने एक-दूसरे के साथ अच्छा वक्त गुजारा, अब हम दोनों दोस्त हैं।