बिल्हौर तहसील परिसर में बड़े बरगद की शाखा अचानक टूट कर गिरने से दो होमगार्ड घायल, कई वाहन दबे
बिल्हौर तहसील परिसर में बड़े बरगद की शाखा अचानक टूट कर गिरने से नीचे बैठे दो होमगार्ड दबकर घायल हो गए। वहीं आसपास खड़ी कई गाडिय़ां क्षतिग्रस्त हो गईं। तेज आवाज सुन दौड़े पुलिस कर्मियों व साथी होमगार्ड ने दोनों घायलों को बाहर निकालकर सीएचसी भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने एक होमगार्ड को कानपुर रेफर कर दिया है।
बिल्हौर तहसील परिसर में सैकड़ों वर्ष पुराना विशाल बरगद का पेड़ खड़ा है। पेड़ के नीचे बने मंदिर के आसपास बने चबूतरे पर होमगार्ड व तहसील में काम से आने वाले लोग अक्सर बैठते हैं। रविवार सुबह करीब 8:30 बजे ड्यूटी करने आए पांच छह होमगार्ड चबूतरे पर बैठे चाय पी रहे थे। अचानक बरगद के पेड़ की एक डाल तेज आवाज के साथ टूटकर गिर पड़ी। आवाज सुन नीचे बैठे होमगार्ड इधर-उधर भागे लेकिन गुजेपुर गांव निवासी होमगार्ड 52 वर्षीय विमलेश कुमार व बलराम नगर निवासी 57 वर्षीय राजेश कुमार डाल के नीचे दब गए। वहीं आसपास खड़ी कई कार, टेंपो व लोडर डाल के नीचे दबकर क्षतिग्रस्त हो गए। शोरगुल सुनकर दौड़े कोतवाली के पुलिसकर्मी व साथी होमगार्ड दोनों घायलों को निकालकर सीएचसी ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने विमलेश को कानपुर रेफर कर दिया।
छुट्टी का दिन होने के चलते बच गया बड़ा हादसा : तेज गर्मी के चलते तहसील के काम से आने वाले लोग अक्सर काफी संख्या में पेड़ के नीचे बैठे रहते हैं। रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण अधिक लोगों के न होने से बड़ा हादसा होने से बच गया।