बिहार के 23 जिलों में ज़ारी किया गया येलो अलर्ट
बिहार के लगभग सभी जिलों में पिछले तीन सप्ताह से बारिश हो रही है जिससे लोगों को गर्मी से राहत के साथ खरीफ की फसल को भी फायदा पहुंचा है। इस बीच वज्रपात और ठनका से बड़ी संख्या में लोगों की मौत भी हो गई। राज्य में फिर से मानसून के सक्रिय होने से यह स्थिति बनी है। इस बीच, राज्य के अधिकतर भाग में वज्रपात वाले बादलों के बनने की वजह से मौसम विभाग की ओर से 23 जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। इन जिलों में बारिश के साथ मेघगर्जन और ठनका गिरने की संभावना है। इसके अलावे, तीन जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया। मौसम विभाग ने अररिया, किशनगंज और सुपौल में भारी वर्षा की संभावना रहने के मद्देनजर सुरक्षित रहने की चेतावनी है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी मानसून ट्रफ रेखा हिमालय की तलहटी से गोरखपुर, मुजफ्फरपुर, जलपाईगुड़ी होते हुए पूरब की दिशा में बांग्लादेश और असाम होते हुए नगालैंड तक गुजर रही है। मौसमी प्रभाव को देखते हुए कुछ जगहों पर आंशिक वर्षा का पूर्वानुमान है। शनिवार को पटना का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री जबकि 35.6 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा प्रदेश का गर्म शहर रहा। शनिवार को पटना में 13.8 मिमी व मुजफ्फरपुर के मुसहरी में 97.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
जिले जहां के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को भागलपुर, बांका, जमुई, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल,गोपालगंज, , कैमूर , अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, , नवादा, गया, औरंगाबाद, रोहतास, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और मधुबनी जिलों के लिए व्रजपात की चेतावनी है।
इन जिलों में हुई बारिश
मुजफ्फरपुर के मुशहरी में सर्वाधिक 97.6 मिमी बारिश हुई है। वहीं पचरूखी में 90.6, संग्रामपुर में 84.2, पूसा में 70.8, हुलासगंज 69.6, नौहट्टा में 68.4, बौसी में 56.4, कुमारखंड 55.8, कौआकोल में 52.2, सुपौल में 50.0, मुरलीगंज में 45.4, निर्मली 42.8, बालतारा में 42.0, रेवाघाट में 41.4 मिमी बारिश हुई है।
प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
पटना 32.2
गया 34.9
भागलपुर 34.0
मुजफ्फरपुर 29.2