सिरसा में बीएसएफ के अधिकारी बनकर ठगों ने ऐलनाबाद की एक अस्पताल संचालिका से 1 लाख 90 हजार रुपये की ठगी कर ली। इस मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने महिला चिकित्सक डॉ. कोमल निवासी ऐलनाबाद की शिकायत पर दो लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
अपनी शिकायत में डॉ. कोमल ने बताया कि वह ऐलनाबाद में डॉ. कोमल स्किन केयर के नाम से क्लीनिक चलाती हैं। उन्होंने बताया कि 9 अक्तूबर को उनके मोबाइल पर एक फोन कॉल आई, जिसमें सामने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह बीएसएफ हेडक्वार्टर से हेड कांस्टेबल सतीश बोल रहा है। हमें सिरसा एयरफोर्स स्टेशन मेंक अपने 95 फिमेल कैडेट का मेडिकल चेकअप करवाना है। जिसके लिए आप हमें अपनी फीस व अन्य खर्च की जानकारी बता दें।
महिला चिकित्सक ने बताया कि उसने अपनी फीस 60 हजार रुपये बता दी। इसके बाद उसने कहा कि हमारे सीनियर अधिकारी संदीप रावत आपसे बात करेंगे। संदीप रावत की उसके पास व्हाटसएप कॉल आई और उसने फोन-पे नंबर पर रुपये डालने की बता कही। डॉ. कोमल ने बताया कि उस दिन उनके फोन पे नंबर में दिक्क्त आ रही थी, तो उसने 24 घंटे बाद पेमंट करवाने की बात कही। अगले दिन संदीप रावत ने उसे वीडियो कॉल किया और फोन-पे का अकाऊंट बैलेंस चेक करवाने को कहा।
बीएसएफ अधिकारी होने के चलते वह उनकी बातों में आ गई और वीडियो कॉल पर ही अपना बैलेंस चेक करवा दिया। इसके बाद हम आपको पैसे भेज रहे हैं, उसके लिए आपको हमारे बताए अनुसार स्टेप्स फॉलो करने होंगे, मुझे उन पर विश्वास हो गया था और उनके बताए स्टेप्स फॉलो करने आरंभ कर दिए। आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने उससे 1 लाख 90 हजार रुपये की नकदी अपने खाते में डलवा ली।
जब उसने पेमंट के बारे में कहा तो उसने कहा कि फोन-पे में कोई दिक्कत है, आपको रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे, आप एक बार फिर रुपये डालकर देखें। डॉ. कोमल के अनुसार, इस पर उसे उन लोगों पर शक हुआ और उसने रुपये वापिस मांगे तो उसने फोन काट दिया। आरोप है कि उसके साथ 1 लाख 90 हजार की धोखाधड़ी हुई है।