राज्यहरियाणा

बीएससी फिजिकल साइंस में दाखिला का रुझान

अंबाला सिटी। शहर के पुराने कॉलेजों में से एक डीएवी कॉलेज में दाखिला प्रक्रिया चल रही है। कॉलेज में स्नातक के पांच कोर्स में दाखिला दिया जाएगा। दाखिले को लेकर कॉलेज में कंप्यूटर डेस्क लगाए हैं। यहां से आवेदक आवेदन कर सकते हैं। कॉलेजों में 25 जून तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चलेगी।

कॉलेज प्राचार्य प्रो. राजीव महाजन ने बताया कि कॉलेज में बीए और बीकॉम परंपरागत कोर्स में रुझान रहता ही है, साथ ही बीएससी फिजिकल साइंस और बीएससी लाइफ साइंस में भी विद्यार्थियों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। कॉलेज में प्रेक्टिकल के लिए आधुनिक लैब भी बनाई गई है।
इसके साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्किल इनहांसमेंट और वेल्यु एडिड कोर्स भी विद्यार्थियों की नौकरी में सहायक बनेंगे। यह कोर्स भी कॉलेज में विद्यार्थी अपनी रुचि अनुसार कर सकते हैं।
स्नातक कोर्स में इतनी सीट
कोर्स सीट
बीए 320
बीएससी फिजिकल साइंस 200
बीएससी लाइफ साइंस 60
बीएससी लाइफ साइंस सेल्फ फाइनेंस 20
बीकॉम 350

25 जून फार्म भर सकेंगे आवेदक
ऐसे चलेगी आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया

-आवेदक 25 जून तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

-तीन से 26 जून तक भरे गए फॉर्म को आवेदकों के ओटीपी के माध्यम से संशोधित किया जाएगा।
-पांच से 28 जून तक कॉलेज ऑनलाइन आवेदन को सत्यापित करेंगे।
-काउंसिलिंग को लेकर पहला राउंड दो जुलाई से चलेगा। दो जुलाई को प्रोविजनल, तीन जुलाई को फाइनल मेरिट सूची जारी की जाएगी।

-पहली मेरिट सूची के तहत चार से आठ जुलाई तक फीस भरी जाएगी।

-9 जुलाई को दूसरी प्रोविजनल सूची जारी की जाएगी और 10 जुलाई को फाइनल मेरिट सूची जारी की जाएगी।

आईटीआई व पॉलीटेक्नीक भी चल रही है दाखिला प्रक्रिया
जिले के राजकीय व निजी आईटीआई, राजकीय पॉलीटेक्नीक संस्थान में भी दाखिला प्रक्रिया चल रही है। राजकीय पॉलीटेक्निक में 17 जून और राजकीय और निजी आईटीआई में 21 जून तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी। इसके बाद दाखिला प्रक्रिया जुलाई माह तक चलेगा। आवेदन के लिए काउंसलिंग की जाएगी।

Related Articles

Back to top button