
ओडिशा की राजधानी स्थित बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने वर्ष 2025 में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
हवाई अड्डा प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते कैलेंडर वर्ष में यहां से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 5.15 मिलियन (51.5 लाख) के पार पहुंच गई है। यह पहली बार है जब इस हवाई अड्डे ने एक ही वर्ष में पांच मिलियन का जादुई आंकड़ा पार किया है।
देश का 13वां सबसे व्यस्त हवाई अड्डा बना
यात्रियों की संख्या में आए इस भारी उछाल के साथ ही भुवनेश्वर हवाई अड्डा अब देश के 13वें सबसे व्यस्त हवाई अड्डे के रूप में उभरा है।
इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हवाई अड्डा निदेशक ने बताया कि बेहतर कनेक्टिविटी और उड़ानों की संख्या में वृद्धि के चलते यह रिकॉर्ड संभव हो पाया है। तथ्य के अनुसार, मई 2025 में सर्वाधिक 4.72 लाख यात्रियों ने यहां से सफर किया, जो एक मासिक रिकॉर्ड है।
कनेक्टिविटी में विस्तार का मिला लाभ
साल 2025 के दौरान भुवनेश्वर से 28 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए सीधी उड़ानें संचालित की गईं। इंदौर, देहरादून, कोच्चि और जयपुर जैसे नए शहरों के जुड़ने से यात्रियों की आवाजाही में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई। साथ ही, बैंकॉक, दुबई और सिंगापुर जैसे अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर भी उड़ानों का रिस्पॉन्स बेहतर रहा है।
टर्मिनल-3 के साथ भविष्य की तैयारी
बढ़ते यात्री भार को देखते हुए विमानन मंत्रालय ने हवाई अड्डे के विस्तार को हरी झंडी दे दी है। 1,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले टर्मिनल-3 (टी 3) का निर्माण कार्य 2025 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। इस नए टर्मिनल के तैयार होने के बाद हवाई अड्डे की क्षमता बढ़कर सालाना 80 लाख यात्री हो जाएगी।




