राज्यहरियाणा

बूम बैरियर सुविधा के तहत रेलवे कर्मचारियों को बनवाना पड़ेगा पास

अंबाला: बूम बैरियर की सुविधा शुरु होते ही अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर तैनात रेल कर्मचारियों को पास बनवाना अनिवार्य होगा, अन्यथा उनसे निर्धारित शुल्क वसूला जाएगा। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की तरफ से जल्द ही इस संबंध में निर्देश रेल कर्मचारियों को दे दिए जाएंगे ताकि ठेकेदार के साथ किसी प्रकार का कोई विवाद न हो, इसके अलावा रेल कर्मचारियों के लिए पास में छूट का प्रावधान भी दिया गया है ताकि उन्हें आर्थिक नुकसान न झेलना पड़े और उनका वाहन भी सुरक्षित रहे।

25 से 30 प्रतिशत की छूट
अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर आने वाले कर्मचारियों को मासिक पास बनवाने के लिए दो पहिया वाहन के लिए 25 प्रतिशत और चार पहिया वाहन के लिए 30 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। रेल कर्मचारियों को साइकिल का पास बनवाने के लिए मात्र 50 रुपये देने होंगे। इसी प्रकार दो पहिया वाहन के लिए 125 रुपये और कार के लिए 360 रुपये देने होंगे। इस राशि की अदायगी के बाद उन्हें रेलवे स्टेशन की पार्किंग में एक माह तक वाहन खड़ा करने की सुविधा मिलेगी। इससे पहले रेल कर्मचारियों को दोपहिया वाहन के लिए 250 रुपये और चौपहिया वाहन के लिए 600 रुपये देने के निर्देश दिए गए थे।

अन्य के लिए मासिक पास के रटे
साइकिल – स्कूटर – ऑटो/ई-रिक्शा – कार/जीप – टैक्सी – टैंपो ट्रैवलर – बस – हेलमेट

200 – 500 – 1200 – 1200 – 2000 – 3000 – 5000 – 100

कर्मचारियों पर होगी विभागीय कार्यवाही
रेलवे ने नई निविदा में यह स्पष्ट किया है कि स्टेशन पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को बूम बैरियर का निर्धारित शुल्क चुकाना होगा, वहीं रेल कर्मचारी भी इस सुविधा के तहत ही रेलवे परिसर में वाहन सहित प्रवेश कर पाएंगे। अगर वो शुल्क को लेकर किसी प्रकार का वाद-विवाद करते हैं तो पहले उन्हें मौखिक चेतावनी दी जाएगी और इसके बाद उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी। पूर्व में हुई घटनाओं से सबक लेते हुए इस बार रेलवे ने नई निविदा में उन सभी खामियों को शामिल किया है, जिससे ठेकेदार को घाटा उठाना पड़ा था और उसे छह माह के अंतराल में ही बूम बैरियर का ठेका छोड़ने के लिए बाध्य होना पड़ा।

Related Articles

Back to top button