मनोरंजन

बॉक्स ऑफिस का ‘बेरहम मालिक’ बनने में अभी Rajkummar Rao को लगेगा टाइम, टल गई रिलीज डेट

कॉमेडी किंग राजकुमार राव जल्द ही बड़े पर्दे पर एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं। राजकुमार की आगामी फिल्म मालिक (Maalik) है जिसमें अभिनेता गैंगस्टर की भूमिका में दिखेंगे। इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक बेताब हैं। फिल्म जून महीने में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

राजकुमार राव की फिल्म मालिक अब 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी। फरवरी महीने में फिल्म की रिलीज डेट का एलान हुआ था लेकिन अब इसे टाल दिया गया है। टिप्स फिल्म्स और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स ने मोस्ट अवेटेड एक्शन एंटरटेनर की नई रिलीज डेट की घोषणा की है।

मालिक को मिली नई रिलीज डेट
राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मालिक का पोस्टर शेयर करते हुए नई रिलीज डेट का एलान किया है। पोस्ट के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “रौब, रुतबा और राज होगा मालिक का।” फिल्म में राजकुमार राव एक बेरहम गैंगस्टर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। बात करें नई रिलीज की तो अब यह फिल्म 20 जून नहीं बल्कि 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

मालिक मूवी की कहानी
मालिक एक गैंगस्टर ड्रामा है जिसमें अंडरवर्ल्ड में एक व्यक्ति के सत्ता में आने की दिलचस्प कहानी होने की उम्मीद है। यह फिल्म सामाजिक मुद्दों पर आधारित है। पहली बार राजकुमार राव किसी गैंगस्टर की भूमिका में नजर आने वाले हैं। थ्रिलर और ड्रामा फिल्मों में अपने काम के लिए मशहूर पुलकित मालिक का निर्देशन कर रहे हैं।अभी फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन काम देख रहे हैं। कुमार तौरानी ने टिप्स फिल्म्स और जय शेवक्रमणी नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के बैनर तले फिल्म का निर्माण किया है।

राजकुमार राव की आगामी फिल्में
मालिक से पहले राजकुमार राव आगामी फिल्म भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf) से कॉमेडी का तड़का लगाते हुए दिखाई देंगे। यह फिल्म टाइम लूप पर आधारित कॉमेडी ड्रामा है जिसमें राजकुमार पंजाबी एक्ट्रेस वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) के साथ दिखाई देंगे। यह फिल्म 9 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी। इसके अलावा वह स्त्री 3 में भी नजर आएंगे।

Related Articles

Back to top button