बॉलीवुड नहीं साउथ एक्टर की दीवानी हैं Alia Bhatt

इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने शानदार रेड-कार्पेट डेब्यू से आलिया भट्ट ने सभी का दिल जीत लिया। उनके स्टाइल ने फैंस को खूब प्रभावित किया।हाल ही में Brut के साथ एक खास बातचीत में आलिया ने मलयालम सिनेमा के प्रति अपना प्यार जताया और एक ऐसे साउथ एक्टर का नाम लिया, जिनके साथ वह भविष्य में काम करना चाहती हैं। आखिर कौन हैं वह अभिनेता, जिनकी आलिया ने इतनी तारीफ की? आइए जानते हैं।
मलयालम सिनेमा की तारीफ
आलिया से पूछा गया कि वह भविष्य में किन कलाकारों के साथ काम करना पसंद करेंगी। इस पर उन्होंने अपनी फिल्म ‘डार्लिंग्स’ के को-स्टार रोशन मैथ्यू की जमकर तारीफ की। आलिया ने कहा, “मुझे रोशन मैथ्यू के साथ ‘डार्लिंग्स’ में काम करने का मौका मिला। वह बहुत शानदार एक्टर हैं। उन्होंने मलयालम सिनेमा में कई बेहतरीन फिल्में की हैं और अब हिंदी फिल्मों में भी कमाल कर रहे हैं। मलयालम इंडस्ट्री में कई प्रतिभाशाली कलाकार हैं।”
एक्टर के साथ काम करने की एक्साइटमेंट
इसके बाद आलिया ने मलयालम सिनेमा के मशहूर एक्टर और डायरेक्टर फहाद फासिल की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने फहाद की फिल्म ‘आवेशम’ का जिक्र करते हुए कहा, “फहाद फासिल की मैं बहुत बड़ी फैन हूं। वह कमाल के अभिनेता हैं। ‘आवेशम’ मेरी फेवरेट फिल्मों में से एक है। उस फिल्म में उनका अभिनय अविश्वसनीय था। मैं किसी दिन उनके साथ काम करना पसंद करूंगी।” आलिया का यह बयान तब आया है, जब हाल ही में इम्तियाज अली ने घोषणा की कि फहाद फासिल जल्द ही बॉलीवुड फिल्म ‘द इडियट ऑफ इस्तांबुल’ से डेब्यू करेंगे।
आलिया की अपकमिंग फिल्में
आलिया भट्ट के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार 2024 में फिल्म ‘जिगरा’ में देखा गया था। अब वह संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा वह वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘अल्फा’ की शूटिंग में भी बिजी हैं, जिसमें उनके साथ शरवरी वाघ होंगी।