बोरीवली में दो परिवारों के बीच हिंसक झड़प में तीन की मौत, चार घायल

मुंबई के बोरीवली में दो परिवारों के बीच हुई हिंसक झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई। झड़प के दौरान धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया, जिससे चार लोग घायल भी हुए हैं।
महाराष्ट्र में दो परिवारों के बीच हुई हिंसक झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना मुंबई के बोरीवली इलाके में झुग्गी बस्ती की है। जानकारी के मुताबिक दो परिवारों के बीच पुराना विवाद रविवार को खूनी संघर्ष में बदल गया। भयावह हिंसक संघर्ष में तीन लोगों की मौत होने के अलावा चार लोग घायल भी हुए हैं।
दो परिवारों के बीच तीन साल से विवाद, हिंसक झड़प में चले हथियार
पुलिस ने बताया कि गणपत पाटिल नगर झुग्गी बस्ती में झड़प के दौरान धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया। झड़प के दौरान राम नवल गुप्ता, उनके बेटे अरविंद और प्रतिद्वंद्वी खेमे के हमीद शेख की मौत हो गई। घायलों की पहचान राम नवल के बेटों अमर, अमित और हमीद शेख के दो बेटों- अरमान और हसन के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि शेख और गुप्ता परिवार के बीच 2022 से ही विवाद चल रहा था। आरोप-प्रत्यारोप के अलावा दोनों परिवार आपस में अक्सर उलझते रहते थे।
नशे में धुत होकर बहस की, मारपीट में बेटे भी हुए शामिल
बोरीवली की घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि हिंसक झड़प रविवार दोपहर उस समय शुरू हुई जब नशे में धुत हामिद शेख ने इलाके में नारियल बेचने वाले राम नवल गुप्ता से बहस शुरू कर दी। गुप्ता का साथ देने उसके बेटे अमर, अरविंद और अमित भी आ गए। शेख ने अपने बेटों- अरमान और हसन को बुला लिया।
दोनों परिवारों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया
दोनों समूहों के बीच पहले तो मारपीट हुई। बाद में उन्होंने एक-दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हिंसा में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों का उपचार कराया गया। पुलिस ने एमएचबी पुलिस स्टेशन में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।