अन्तर्राष्ट्रीय
ब्राजील में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों की मौत; कई घायल
ब्राजील के मिनस गेरैस राज्य में एक राजमार्ग पर शनिवार तड़के एक यात्री बस और ट्रक के बीच टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के बाद 13 अन्य घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बचाव दल को बताया कि बस का टायर फट गया, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रक से टकरा गई। बस साओ पाउलो से रवाना हुई थी और उसमें 45 यात्री के सवार होने की बात बताई जा रही है।