भागलपुरः बालू के अवैध खनन कर रहे 12 ट्रैक्टर और हाइवा जब्त, इतने गिरफ्तार
भागलपुर में खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी है। मंगलवार की सुबह बालू के अवैध खनन कर रहे माफिया पर प्रशासन का जोरदार डंडा चला। अहले सुबह दो बजे से सात बजे तक बालू का अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध छापेमारी की गयी। भागलपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 ट्रैक्टर और दो हाइवा जब्त करने के अलावा 13 लोगों को गिरफ्तार किया कर लिया।
पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी कि जगदीशपुर थाना के सलेमपुर में खनन चल रहा है। इसके आलावे लोदीपुर थाना क्षेत्र के बाईपास और सबौर थाना क्षेत्रों में अवैध बालू खनन किए जाने की सूचना मिली। एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी (विधि व्यवस्था) गौरव कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी। डीएसपी ने बताया कि जब्त छह ट्रैक्टर का जगदीशपुर में छह का लोदीपुर में तथा एक हाइवा और उसके मालिक के खिलाफ सबौर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी। पुलिस की कार्रवाई के बालू माफियाओं में हड़कंप मचा है।
डीएसपी गौरव कुमार ने बताया कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। अन्य इलाकों से भी खनन की सूचना मिल रही है। उनका सत्यापन कराया जा रहा है।