राष्ट्रीय

भाजपा का केजरीवाल सरकार पर हमला, पढ़े पूरी ख़बर

दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में प्रोफेसरों की सैलरी में कटौती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर हमलावर होने का एक और मौका दे दिया है। फंड की कमी की वजह से 30 से 50 हजार रुपए तक की हुई कटौती को लेकर भाजपा ने कहा है कि केजरीवाल सरकार की ओर से ‘रेवड़ी बांटने’ का असर दिखने लगा है। बीजेपी का कहना है कि दिल्ली सरकार ने प्रचार और रेवड़ी बांटने में खजाना खाली कर दिया है।

दिल्ली भाजपा ने ट्वीट किया, ”प्रचार करने में रेवड़ी बांटने में ‘आप’ ने छोड़ी नहीं कोई कसर। सैलरी के अभाव में शिक्षक कैसे करेंगे गुजर बसर? अब साफ दिखने लगा है ‘आप’ की मुफ्त रेवड़ी नीति का असर।” बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने भी केजरीवाल सरकार को निशाना बनाया और कहा, ”केजरीवाल की नीयत-नीति शराब के ठेके खोलने, भ्रष्टाचार करने में है ना की काम करने में। आम आदमी पार्टी सरकार के पास विज्ञापनों और राजनीतिक टूरिज्म के लिए पैसा है मगर शिक्षकों की सैलरी के लिए नहीं।”

दरअसल, दिल्ली सरकार के तहत आने वाले दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में स्टाफ को सैलरी देने के लिए फंड की कमी की बात सामने आई है। कॉलेज की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी में से 30 हजार और प्रोफेसर के वेतन से 50 हजार रुपए रोका जा रहा है।  नोटिस में फंड की कमी की बात भी कही गई है। फंड आने पर रुका हुआ पैसा देने की बात कही गई है। नोटिस के सामने आने के बाद से बीजेपी को केजरीवाल सरकार पर हमले का एक और मौका मिल गया है, जो कथित शराब घोटाले को लेकर पहले ही आक्रामक है।

Related Articles

Back to top button