खेल

भारतीय टीम ने एजबेस्‍टन टेस्‍ट के लिए की अनोखी तैयारी, गेंदबाजों से कराया बल्‍लेबाजों वाला काम

भारत और इंग्‍लैंड के बीच बुधवार (2nd July 2025) से एजबेस्‍टन में दूसरा टेस्‍ट मैच खेला जाएगा। शुभमन गिल के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम की कोशिश एजबेस्‍टन टेस्‍ट जीतकर रिकॉर्ड्स बुक को पलटने की होगी।

भारत ने कभी भी एजबेस्‍टन में टेस्‍ट मैच नहीं जीता है। उसके पास पहली बार टेस्‍ट जीतने का शानदार मौका है। भारतीय टीम ने एजबेस्‍टन टेस्‍ट के लिए अनोखी तैयारी की, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है। टीम इंडिया ने अपने गेंदबाजों को बल्‍लेबाजी का अभ्‍यास कराया।

अकाशदीप ने क्‍या कहा
वीडियो में नजर आया कि आकाशदीप ने बल्‍लेबाजी का अभ्‍यास किया और उन्‍होंने कैमरा पर कहा- ‘देखो भाई, हम जिस पोजीशन पर बल्‍लेबाजी करने आते हैं, वो बहुत अहम हैं। हम या तो बल्‍लेबाज के साथ क्रीज पर होते हैं या फिर ऐसी स्थिति होती है, जहां मैच में कुछ नहीं बचता। मैं हमेशा अपने ऊपर दबाव लेकर खेलता हूं कि 35-40 रन बनाने हैं। कभी मैच ऐसी स्थिति में होता है, जहां हम पर जीत दिलाने की जिम्‍मेदारी होती है। हमें इन सभी का ख्‍याल रखना होता है।’

वहीं, वीडियो में नजर आया कि जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव भी बल्‍लेबाजी का अभ्‍यास करते दिखे। बुमराह हर गेंद का विश्‍लेषण करते हुए दिखे कि यह गेंद ऊपर उठ गया, यह नीचे रह गई। कुलदीप यादव शांति से डिफेंसिव बल्‍लेबाजी करते हुए नजर आए।

मोहम्‍मद सिराज ने क्‍या कहा
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज ने भी अपनी राय रखी। उन्‍होंने कहा, ‘मैं बस किसी भी तरह टीम में योगदान देना चाहता हूं। गेंदबाजी के साथ-साथ अगर बल्‍लेबाजी में टीम को मेरी जरुरत पड़े, तो मुझे तैयार रहना है। टीम की जीत में योगदान देने से बहुत अच्‍छा एहसास होता है।’

इसके अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्‍णा ने कहा, ‘हम बल्‍लेबाजी के अभ्‍यास में एक-दूसरे को कमियां बता रहे होते हैं। हम सिर्फ आनंद के लिए बल्‍लेबाजी नहीं करते, इसे अपनी जिम्‍मेदारी भी समझते हैं। टीम में बल्‍ले से योगदान देने से फादया ही होगा। हम एक-दूसरे को कमियां बताकर नेट्स सत्र का माहौल आनंददायी बनाए रखते हैं।’

Related Articles

Back to top button