भारतीय रेलवे ने महाराष्ट्र के अहमदनगर रेलवे स्टेशन का बदला नाम

भारतीय रेलवे ने पुणे मंडल, मध्य रेलवे के अहमदनगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अहिल्यानगर कर दिया है। यह बदलाव लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर को श्रद्धांजलि देने और महाराष्ट्र सरकार के अहमदनगर का नाम बदलकर अहिल्यानगर करने के फैसले के तहत किया गया है। इसके अलावा, रेलवे ने अपने सभी जोन को बुनियादी ढांचे के काम के दौरान अधिक सावधानी बरतने की चेतावनी दी है। रेलवे का कहना है कि सिग्नल और दूरसंचार केबलों को नुकसान सुरक्षा और ट्रेन संचालन के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है और इसके ‘विनाशकारी परिणाम’ हो सकते हैं।
भारतीय रेलवे ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पहले अहमदनगर के नाम से जाना जाने वाला स्टेशन अब आधिकारिक तौर पर अहिल्यानगर के नाम से जाना जाएगा। हालांकि, स्टेशन कोड में कोई बदलाव नहीं होगा और अहिल्यानगर का स्टेशन कोड ANG ही रहेगा। अमलनेर (बी) और अहिल्यानगर के बीच ट्रेन सेवाएं पहले से ही चालू हैं।
अमलनेर (बी)-बीड नई रेल लाइन का उद्घाटन आज
रेलवे ने बताया कि अमलनेर (बी)-बीड नई रेल लाइन का उद्घाटन 17 सितंबर को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर बीड से अहिल्यानगर के बीच पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी। बीड-अमलनेर (बी) खंड में 6 स्टेशन हैं, इनमें बीड, राजुरी (नवगण), रायमोहा, विघनवाड़ी, जतनंदूर और अमलनेर (बी) शामिल हैं। भारतीय रेलवे ने यात्रियों और आम जनता से इस बदलाव पर ध्यान देने की अपील की है।