भारत और पाकिस्तान मैच से पहले शुभमन गिल हुए इंजर्ड

एशिया कप 2025 में आज यानी 14 सितंबर को सबसे बड़ा मैच भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले हाई-वोल्टेज एशिया कप मुकाबले से पहले भारत की तैयारियों को उस समय झटका लगा, जब उप-कप्तान और ओपनर शुभमन गिल प्रैक्टिस के दौरान शनिवार को चोटिल हो गए।
26 साल के गिल, जो मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में हैं। वह प्रैक्टिस मैच के दौरान गेंद लगते ही दर्द से कराहते नजर आए। उनके हाथ से बल्ले भी छूट गया।
गेंद उनके दाहिने हाथ पर लगी थी। उन्हें दर्द में देख फिजियो टीम तुरंत उनके पास पहुंची और फिर गिल दर्द में ही मैदान से बाहर चले गए। चोटिल हाथ को पकड़े हुए, वह चिंतित होकर आइस बॉक्स पर बैठ गए, जबकि फिजियो लगातार उन पर नजर रखे हुए थे।
IND vs PAK मैच खेल पाएंगे Shubman Gill
दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर ने भी जब शुभमन गिल इंजर्ड हुए तो उनसे मुलाकात की, जबकि उनके करीबी दोस्त अभिषेक शर्मा पूरे समय उनके साथ रहे। अभिषेक को उनके लिए पानी की बोतल खोलने में भी मदद करते हुए भी देखा गया, जिससे एक सच्ची दोस्तना भी देखने को मिली।
हालाकि, यह चिंता ज्यादा देर तक नहीं रही। गिल कुछ ही मिनटों में वापस नेट्स पर लौट आए थे, जहां उन्होंने बिना किसी झिझक के तेज और स्पिन दोनों तरह की गेंदों के खिलाफ लंबा अभ्यास किया। प्रैक्टिस सेशन के अंत में उन्होंने अभिषेक के पिता से भी मुलाकात की, जो मैदान पर मौजूद थे और फिर वह मुस्कुराते हुए ड्रेसिंग रूम की ओर वापस चले गए।
गिल के वापस लय में आने के साथ भारत को उम्मीद होगी कि उनका उप-कप्तान दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले आज रात के मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह एशिया कप के सबसे बड़े मैचों में से एक है और टॉप ऑर्डर में गिल की मौजूदगी भारत की किस्मत तय करने में अहम साबित हो सकती है।
आज भारत-पाक के बीच जबरदस्त जंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने जिस तरह से पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर से दहला दिया था। आज उसी तरह सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय क्रिकेट टीम भी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप में पड़ोसी देश की टीम को ऑपरेशन सूर्य के जरिए पस्त करेगी।
भले ही भारत में इस मैच को बॉयकॉय करने की मांग चल रही है, लेकिन मैच के आयोजन को लेकर मिली अनुमति के कारण केंद्र सरकार और बीसीसीआई दोनों ही निशाने पर है, लेकिन फैंस को इस बात का भी इंतजार है कब भारतीय टीम पड़ोसी देश की टीम को धूल चटाए और वह कब पटाखे फोड़े।