भारत-पाक तनाव के बीच Aly Goni को सताई परिवार की चिंता

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत 7 मई से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ मिशन के तहत पाकिस्तान को करारा जवाब दे रहा है। उन्होंने एयरस्ट्राइक करके POK में 9 आतंकी कैंप खत्म कर दिए। हमले के बाद पाकिस्तान बौखला गया और उसने जम्मू-कश्मीर से लेकर जैसलमेर, पठानकोट सहित कई जगहों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की, लेकिन हमारी भारतीय सेना ने उनके सभी इरादों को मिट्टी में मिला दिया।
पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर में हो रहे लगातार हमले की कोशिश की वजह से टीवी एक्टर अली गोनी को अपने परिवार की चिंता सताने लगी है, जो वहीं पर रहते हैं। जम्मू-कश्मीर में बने हालातों को देखते हुए लाफ्टर शेफ 2 के एक्टर ने एक पोस्ट डाला है, इसी के साथ उन्होंने हमारी भारतीय वायु सेना पर अपना भरोसा भी दिखाया है।
जम्मू-कश्मीर के हालातों के बीच परिवार को लेकर परेशान अली गोनी
अली गोनी का जन्म जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह में हुआ है। वह अपने एक्टिंग करियर की वजह से मुंबई में रहते है, लेकिन उनका पूरा परिवार वहीं पर रहता है। इन हालातों को देखते हुए अली अपने परिवार को लेकर काफी चिंतित है, जिसके बारे में उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है।
अली गोनी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “मैं इंडिया के बाहर हूं शूटिंग के लिए और मेरा परिवार इस वक्त जम्मू-कश्मीर में है। मेरा दिमाग यहां पूरी तरह से खराब हो रहा है। शुक्र है हर कोई सुरक्षित है, हमारी इंडियन एयरफोर्स का बहुत-बहुत धन्यवाद”।
अली गोनी के जम्मू के फैंस ने कहा- ऑल इज वेल
अपने परिवार को लेकर परेशान अली को शांत करते हुए उनके फैंस ने पोस्ट पर कमेंट करके वहां के हालचाल की जानकारी दी । एक यूजर ने लिखा, “हाय अली मैं जम्मू से हूं, यहां पर सबकुछ ठीक है। मैंने अपनी बालकनी से पाकिस्तान की तरफ से हमला करने वाले सभी ड्रोन लाइव देखें हैं, लेकिन हमारी इंडियन एयरफोर्स ने हमें बचा लिया है”।
दूसरे यूजर ने लिखा, “यस डिफेंस सिस्टम ने हमें बचाया है, हमें हमारी फोर्स पर गर्व है”। एक और अन्य यूजर ने लिखा, “हम जम्मू कश्मीर के लोगों की सुरक्षा की दुआ करते हैं”। एक और अन्य यूजर ने लिखा, “आप चिंता मत करो, हमारे पास हमारी इंडियन आर्मी है। हमें डरने की कोई जरूरत नहीं है”।